चंबल में भाजपा-कांग्रेस में फूटे बगावत के सुर !

 चंबल में भाजपा-कांग्रेस में फूटे बगावत के सुर
MP Election 2023: टिकट वितरण के साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा और कांग्रेस में असतुष्ंटों के इस्तीफे व पार्टी छोड़ने का दौर शुरू हो गया है। भिंड में लहार विधानसभा सीट से टिकट ने मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यताली।
  1. लहार में रसाल सिंह भाजपा से बागी होकर बसपा से मैदान में
  2. दतिया-शिवपुरी में कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध

ग्वालियर.अंचल। टिकट वितरण के साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा और कांग्रेस में असतुष्टों के इस्तीफे व पार्टी छोड़ने का दौर शुरू हो गया है। भिंड में लहार विधानसभा सीट से टिकट ने मिलने से नाराज भाजपा के पूर्व विधायक रसाल सिंह ने पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। हाथों हाथ पार्टी ने उन्हें लहार से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सामने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उधर कांग्रेस में गोहद विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी राहुल भदौरिया को टिकट मिलने से नाराज किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने पार्टी में पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवपुरी और दतिया में पार्टी प्रत्याशी को विरोध जोर पकड़ रहा है। शिवपुरी में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट न मिलने का मामला तूल पकड़ गया है। रघुवंशी के समर्थकों ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के सामने कड़ा विरोध जताया तो उनका कहना है कि मैंने तो रघुवंशी के नाम पर ही मोहर लगाई थी।

बसपा का सदस्यता ग्रहण समारोह में पूर्व विधायक रसाल सिंह ने कहा कि अब परिणाम जो भी हो, मैं बसपा का साथ कभी नहीं छोडूंगा। मेरे पास सूचना आई थी कि मुख्यमंत्री मुझसे मिलने के लिए आने वाले हैं, अंबरीश शर्मा (भाजपा प्रत्याशी) ने मुझसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया कि मुख्यमंत्री अब मुझसे मिलने न आएं। पिछली बार भाजपा ने मुझे जबरदस्ती चुनावी मैदान में उतारा। चुनाव हारने के बाद भी मैं मेहनत करता रहा। अब लड़ना मेरी मजबूरी हो गई है।
नेता प्रतिपक्ष के भांजे राहुल भदौरिया को टिकट देने पर गजेंद्र ने दिया इस्तीफा

भिंड में ही किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह भदौरिया ने पद से इस्तीफा दे दिया है, सोमवार को किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सिंह गुर्जर को दिए गए पत्र में उन्होंने बताया कि पार्टी ने 35 वर्षों की मेहनत को दरकिनार करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जिसने पटवारी की नौकरी से इस्तीफा देकर टिकट लिया। राहुल भदौरिया नेता प्रतिपक्ष के भानजे है। ये ही इनकी पहचान है। कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ता की हैसियत से प्रचार और प्रसार करता रहूंगा।

आश्वासनों की फायर ब्रिगेड लेकर अंचल के दौरे पर आएंगे दिग्विजय

कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही विरोध की आग भड़कना शुरु हो गई है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये हैं और प्रत्याशियों के पुतले जलाने का सिलसिला शुरु हो गया है। पार्टी में भड़की विरोध की आग शांत करने का जिम्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सौंपा गया है। वे जल्द ही आश्वासनों की फायर ब्रिगेड लेकर अंचल के दौरे पर इसी सप्ताह आने वाले हैं। क्योंकि इस बार के टिकिट वितरण में दिग्विजय सिंह की प्रमुख भूमिका रही है।

दतिया में नाराज कांग्रेसी धरने पर बैठे

दतिया में कांग्रेस से अवधेश नायक को टिकट मिलने के विरोध में सोमवार को पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के समर्थक जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रत्याशी नायक का कहना है कि कांग्रेस में सभी को भावना व्यक्त करने की आजादी है। मुरैना में दोनों दलों में विरोध: कांग्रेस ने मुरैना की जौरा विधानसभा सीट से पंकज उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया। नाराज पूर्व विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार के बेटे और टिकट की दौड़ में शामिल भानूप्रताप सिंह सिकरवार ने भाजपा की सदस्यता ले ली। खुलासा किसी बड़ी सभा में होगा। कांग्रेस नेता वृंदावन सिंह सिकरवार बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे। वे भी खफा बताए जा रहे हैं। उधर मुरैना से भाजपा ने रघुराज सिंह कंषाना को टिकट दिया है, तब से ही पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह भाजपा खफा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *