UP: विशेष सचिव का अश्लील वीडियो वायरल, सचिवालय के कमरे में आपत्तिजनक हकरतें करते नजर आए, अब बताया- हनी ट्रैप

बीते दो दिनों से उत्तर प्रदेश सचिवालय में तैनात विशेष सचिव शिक्षा आरवी सिंह का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. अधिकारी का कहना है कि ये उनके खिलाफ एक साजिश है

सोशल मीडिया की मदद से अफसर को फंसा कर अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का एक और मामला सामने आया है. इस बार उत्तर प्रदेश सचिवालय (UP secretariat) सेवा के विशेष सचिव (UP Special Secretary) स्तर के एक अधिकारी हनी ट्रैप (Honey Trap) का शिकार बने हैं. अश्लील वीडियो (Indecent Video)  वायरल  होने के बाद विशेष सचिव शिक्षा आरवी सिंह ने इसे साजिश बताया है.

दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विशेष सचिव शिक्षा आरवी सिंह सचिवालय के कमरे में ही महिला से ऑन लाइन अश्लील हरकतें करते हुए देखे जा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यह चर्चा का विषय बना रहा. यह वीडियो रितिक शर्मा नाम के एक युवक के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक आईडी से आरवी सिंह के वाल पर शेयर किया गया था. इसके शेयर होने के बाद दोनों के अकाउंट बंद हो गये.

अधिकारी ने बताया साजिश

वहीं मामले में फंसे विशेष सचिव ने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत सोमवार को की थी पर मंगलवार देर शाम तक भी मामला दर्ज नहीं हो पाया था. आरवी सिंह का कहना है कि उनके खिलाफ कोई साजिश की गई है, उन्हें फंसाया गया है. सिंह ने कहा कि ये वीडियो उन्हें धोखे में रख कर बनाया गया. साथ ही वीडियो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल में भी किया जा रहा है.

सोशल वर्कर के रूप में आई थी फ्रेंड रिक्वेस्ट

आरवी सिंह का कहना है कि कुछ समय पहले वो सचिवालय में काम कर रहे थे. उसी दौरान सोशल वर्कर के रूप में किसी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. लड़की की आईडी में कई स्थानीय पत्रकार भी जुड़े थे. जिसके चलते उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. इसके बाद उस आईडी से उन्हें कुछ लिंक भेजे गए. जिसे देख कर वो चौंक गए. इसी दौरान उनका विडियो रिकॉर्ड किया गया और फिर उसे वायरल किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *