खत्म हुआ इंतजार! अब दिल्ली वासियों को मिलेगी साफ आबोहवा, इस दिन होने जा रहा राजधानी के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन
कनॉट प्लेस में राजधानी दिल्ली का पहला स्मॉग टॉवर बन कर तैयार हो गया है. इस 20 मीटर ऊंचे टावर का निर्माण एक किलोमीटर के दायरे में हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए किया गया है.
प्रदूषण की मार झेल रहे राजधानी दिल्ली (Pollution in Delhi) के लोगों को अब साफ हवा के लिए अब बस कुछ और दिन का इंतजार करना है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) राष्ट्रीय राजधानी के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन (Smog Tower Inauguration) कनॉट प्लेस (Connaught Place) में 23 अगस्त को कर सकते हैं. स्मॉग टॉवर का निर्माण पूरा हो गया है लेकिन उद्घाटन 15 अगस्त के बजाय 23 अगस्त को किया जाएगा.
क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्थापित किये जा रहे करीब 20 मीटर ऊंचे टॉवर का निर्माण पहले 15 जून तक होना था. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि कोविड-19 महामारी की वजह से स्मॉग टॉवर के निर्माण कार्य में देरी हुई. अब दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शुक्रवार को स्मॉग टावर के उद्घाटन की जानकारी दी. एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि स्मॉग टॉवर का निर्माण पूरा हो गया है और उद्घाटन 15 अगस्त के बजाय 23 अगस्त को किया जाएगा.
प्रति सेकंड 1000 क्यूबिक मीटर हवा को करेगा साफ
दरअसल दिल्ली मंत्रिमंडल ने पिछले साल अक्टूबर में इसके निर्माण की मंजूरी दी थी. इस 20 मीटर ऊंचे टावर का निर्माण एक किलोमीटर के दायरे में हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए किया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण स्मॉग टावर का निर्माण कार्य धीमा पड़ा है जिस वजह से जून की बजाए अब अगस्त में काम पूरा हुआ है. मंत्री ने बताया कि कनॉट प्लेस में यह स्मॉग टावर प्रति सेकंड 1000 क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध करने में कारगर होगा.
राय के अनुसार स्मॉग टॉवर से एक सैकंड में 1,000 घन मीटर हवा शुद्ध हो सकेगी. वहीं केंद्र सरकार द्वारा आनंद विहार में बनाये गये एक और 25 मीटर ऊंचे स्मॉग टॉवर को 31 अगस्त तक शुरू किया जा सकता है. यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने दी.