टाटा कंपनी की मनमानी:नपा की चेतावनी का असर नहीं… 204 किमी खोदी सड़कें, सिर्फ 48 किमी की कराई मरम्मत

  • बिना मेंटेनेंस के खोदी जा रही सड़कें, गिरते पड़ते निकलने को मजबूर लोग
  • 21 दिन पूर्व ही कलेक्टर की नाराजगी के बाद नपा ने टाटा कंपनी के मैनेजर को थमाया था नोटिस

शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही टाटा कंपनी नगरपालिका और जिला प्रशासन को धता बताकर कार्य कर रही है। नगरपालिका की नाराजगी का भी उसके ऊपर कोई असर नहीं दिखा है। यही वजह है कि टाटा कंपनी मनमाने ढंग से शहर की सड़कें खोदने में जुटी हुई है। जबकि खुदी हुई सड़कों का मेंटेनेंस कराने में वह कोताही बरत रही है, जिससे शहरवासियों की तकलीफ कम होने का नाम नहीं ले रही है।

बता दें कि एमपीयूडीसी (मध्यप्रदेश अर्बन डवलपमेंट कंपनी) के अधीन शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही टाटा कंपनी पूरी तरह से मनमानी पर आमादा है। वह नगरपालिका और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रही है। यही वजह है कि नगरपालिका और जिला प्रशासन की बार- बार चेतावनी के बाद भी टाटा कंपनी सड़कों का मेंटनेंस करने के बजाए नई सड़कों को खोदने में जुटी हुई है। वहीं बारिश के मौसम में सड़कों की खुदाई से आमजन की पीड़ा बढ़ गई है। उबड़ खाबड़ रास्तों पर हर रोज लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं कलेक्टर भी कंपनी पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

204 किमी खोदी सड़कें, 23% ही कराई पक्की

नगरपालिका के अनुसार टाटा कंपनी शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए अब तक 204 किलोमीटर की पक्की सड़कें खोद चुकी है। जबकि 48 किलोमीटर सड़क को दुरुस्त कराया गया है। यानि खोदी गई सड़क का मात्र 23 फीसदी हिस्सा। शेष 77 फीसदी सड़क पक्की होने के बाद भी खुदी पड़ी है। इसी प्रकार से 110 किलोमीटर में सड़क पर पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी भर दी गई है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

माेहल्लेवासी ने बंद कराया सड़क खुदाई का काम

शुक्रवार को टाटा कंपनी के श्रमिकों ने पुराने रेलवे स्टेशन के सामने से खुदाई करते हुए रेल की पटरी तक सड़क खोद डाली। इसके बाद मशीन खुदाई के लिए वाटर वर्क्स गेट के पास पहुंच गई। जहां खुदाई शुरू कर दी गई, जिससे माेहल्लेवासी आक्रोशित हो गए। वाटर वर्क्स निवासी अनेंद्र सिंह, रवि भदौरिया, अजीत भदौरिया, अशोक शर्मा, बृजेंद्र शर्मा आदि ने जेसीबी मशीन ऑपरेटर को खुदाई बंद कराते हुए कहा कि यदि उन्हें सड़क खोदना है तो पहले एक पट्टी दुरुस्त करो।

नई आबादी सड़क पर पैदल चलना हुआ दूभर

हाउसिंग कॉलोनी नई आबादी रोड पर एक महीने पहले पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई थी। लेकिन अब तक इस रोड का मेंटनेंस नहीं किया गया है। इसी प्रकार से शास्त्री चौराहा से गौरी सरोवर को जाने वाली रोड की दूसरी पट्टी पर भी खुदाई शुरू हो गई है। वहीं वाटर वर्क्स की सड़क पर एक महीने पहले नाला निर्माण के चलते खुदाई हुई थी। इसी दौरान पानी की पाइप लाइन टूटी तो फिर से नगरपालिका द्वारा खुदाई की गई। यानि एक ओर की करीब 40 फीट पट्टी पूरी तरह उबड़ खाबड़ हो गई।

21 दिन पहले टाटा कंपनी को दिया गया था नोटिस

नपा सीएमओ सुरेंद्र शर्मा ने 23 जुलाई को कंपनी के मैनेजर राकेश कुमार मिश्रा को नोटिस दिया था, जिसमें कहा गया है कि सड़क पर लाइन डालने के बाद उसकी सीमेंट कंक्रीट से मरम्मत करना होगी। मेंटनेंस पूरा होने के बाद ही आगे खुदाई की जाए। साथ ही मरम्मत कार्य में गति लाने का प्लान 24 घंटे में निकाय के इंजीनियर दीपक अग्रवाल को दें। कलेक्टर प्रति सप्ताह कार्य की समीक्षा करेंगे। लाइन बिछाए जाने के दौरान होने वाली दुघर्टनाओं की जवाबदेही भी कंपनी की होगी।

मनमानी पर कंपनी को देंगे नोटिस

टाटा कंपनी से प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है। अभी तक कंपनी 48 किलोमीटर पक्का रेस्टोरेशन किया है। जबकि 110 किलोमीटर कच्चा रेस्टोरेशन किया है। यदि कंपनी बिना रेस्टोरेशन के आगे खुदाई कर रही है तो उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। जनहितैषी कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – दीपक अग्रवाल, इंजीनियर नगरपालिका भिंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *