कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में देश में MP 15वें स्थान पर मध्य प्रदेश

भोपाल: कोरोना संक्रमण (Covid-19) पूरे देश में अपने पैर पसार चुका है. इस महामारी से मध्यप्रदेश भी बहुत ज्यादा प्रभावित हो चुका है. अगर बात एक्टिव प्रकरणों की करें तो देश में  मध्य प्रदेश 15 वें स्थान पर है. पॉजिटिव केस के मामले में 13 वें स्थान पर है. बता दें कि राज्य में अभी संक्रमण दर 3.73% है. जब्कि रिकवरी रेट 68.3% और मृत्यु दर 3.24% है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना इस वक्त तेजी से बढ़ रहा है. भोपाल में 8 दिन में संक्रमण दर 4.35% से बढ़कर 9.39% पहुंच गया है.अनलॉक-2 की शुरुवात से 10 दिनों के अंदर पहले 597 नए संक्रमित मिले. इसके बाद के 8 दिनों में 8977 सैम्पलों की जांच में 843 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. 1 जुलाई को भोपाल में 461 एक्टिव केस थे. जिसमें 17 दिनों में 628 और बढ़ गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में पहली बार एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1179 हो गया है. जिनमे 1000 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं ,100 होम आइसोलेशन में है और 79 कोविड सेंटर में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *