ग्वालियर.: शादियों का मौसम शुरू, शादी में जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें, कहीं चोरों के निशाने पर आप तो नहीं

Gwalior Crime News: तीन दिन बाद शादियों का मौसम शुरू हो जाएगा। देवउठनी एकादशी के बाद अब लगातार सहालग होंगे, इसके चलते शहर के मैरिज गार्डन, होटल, लाज में वह चोर गैंग सक्रिय हो जाएगी जो हर बार शादियों के मौसम में आती है

ग्वालियर. । तीन दिन बाद शादियों का मौसम शुरू हो जाएगा। देवउठनी एकादशी के बाद अब लगातार सहालग होंगे, इसके चलते शहर के मैरिज गार्डन, होटल, लाज में वह चोर गैंग सक्रिय हो जाएगी जो हर बार शादियों के मौसम में आती है और गहने, रुपए चोरी कर शहर से भाग जाती है। खास बात यह है- अाज तक यह गैंग पुलिस के हाथ नहीं आई। जबकि हर बार यह वारदात होती हैं, लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम तो है ही, आरोपितों को पकड़ने में भी असफल रही है। इसलिए अगर शादी में शामिल होने आप भी जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें, कहीं चोरों के निशाने पर आप तो नहीं…

शातिर तरीका…मेहमान बनकर आते हैं, वेशभूषा से पहचानना मुश्किल, यह चोर हैं:

जो महिला और बच्चा चोर गैंग शादियों के मौसम में आती है और गहने, रुपयों से भरा पर्स चोरी कर ले जाती है उन्हें पहचानना सबसे बड़ी चुनौती है। इनकी वेशभूषा से इन्हें पहचानना मुश्किल है। यह लोग मेहमान बनकर आते हैं, बाकायदा लहंगा, सूट जैसे अच्छे कपड़ों में यह लोग शादी में शामिल होते हैं। इसलिए महिला और बच्चों से विशेष सावधान रहें, अगर लगातार आपके आसपास कोई अंजान महिला या बच्चा घूम रहा है तो थोड़ा सावधान हो जाएं। सीधे उसके पास पहुंचे जिसके घर में शादी है और उससे इनके बारे में पूछें।

स्टेज के पास सबसे ज्यादा करते हैं वारदात:

यह चोर गैंग शादी समारोह में दो जगह वारदात करती है। पहली स्टेज के पास, जहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इसके बाद यह लोग उस समय वारदात करते हैं, जब बारात दरवाजे पर होती है। जैसे ही बारात दरवाजे पर आती है तो लोग नाचने में रहते हैं, यहां दरवाजे पर पूजा होती है, एकसाथ कई लोगों की भीड़ रहती है। इसी दौरान यह लोग वारदात करते हैं। इसलिए इस समय विशेष सावधानी रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *