जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के कब्जे से जब्त किए जाने के बाद शराब की यह खेप इंदौर पुलिस के मालखाने में पिछले सात साल से उनके गोदाम में रखी हुई थी और धूल खा रही थी. इस पर पुलिस के आलाधिकारियों ने इसे नष्ट करने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया था.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में जिला प्रशासन द्वारा जब्त की गई 30 लाख रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब की खेप को शुक्रवार को रोड रोलर चलवाकर नष्ट कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि साल 2014 में इंदौर जिले के महू तहसील में व्हिस्की और बीयर की कुल 853 पेटियां पकड़ी गई थीं और इस अवैध शराब (Illegal liquor) की खेप का मार्केट कीमत 30.38 लाख रुपए थी.
दरअसल, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के कब्जे से जब्त किए जाने के बाद शराब की यह खेप इंदौर पुलिस (Imdore Police) के मालखाने में पिछले सात साल से उनके गोदाम में रखी हुई थी और धूल खा रही थी. इस पर पुलिस के आलाधिकारियों ने इसे नष्ट करने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया था.
अवैध शराब के स्टॉक को रोड रोलर चलवाकर किया गया नष्ट
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि उनके अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह की गठित समिति के सदस्यों की मौजूदगी में अवैध शराब के स्टॉक को महू तहसील क्षेत्र के पासीपुरा इलाके के उस मैदान में रोड रोलर चलवाकर नष्ट किया गया जहां पर कचरे का निपटारा किया जाता है.
जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन के लिए की थी अहम पहल
बीते 2 महीनों पहले इंदौर जिला प्रशासन ने जिले में मौजूद शराब के शौकीनों के लिए नई एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें शराब दुकानदारों से कहा गया है कि वे दुकान पर शराब लेने के लिए आने वाले ग्राहकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. साथ ही, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी कहें. जिला कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है, फिलहाल वैक्सीनेशन के लिए हर वर्ग के लोगों को बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेना होगा.
ग्राहकों को कोरोना से बचाव के निर्देश दिए
बता दें कि जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 175 दुकानें हैं. सभी संचालकों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा है कि दुकान पर आने वाले सभी ग्राहक को काउंटर पर वैक्सीन के लिए कहें. साथ ही उसे यह भी समझाए, वैक्सीन जरूरी है. सभी को पहले से ही कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने और सैनिटाइजेशन को लेकर निर्देश दिए हैं.