रेत से भरे 12 ट्रक जब्त:फर्जी रॉयल्टी पर रेत ले जाते ट्रक पकड़े, 12 घंटे तक चला सिफारिशों का दौर, FIR के बाद प्रशासन ने लगाया चेकिंग प्वाइंट

  • 3 पनडुब्बी पकड़ी।

भिंड जिले में सिंध की रेत का काला कारोबार जोरो पर चल रहा है। यहां बारिश का सीजन शुरू होने से पहले सिंध के किनारे के गांव-गांव में रेत डंप कर ली गई है। यहां से फर्जी रॉयल्टी रसीद पर रेत के ट्रक निकाले जा रहे है। बुधवार और गुरुवार की सुबह तड़के तीन ट्रक को फर्जी रसीद पर रेत ले जाते हुए पकड़ा गया। इन ट्रकों को छुड़वाएं जाने काे लेकर राजनीति का दौर चला। शाम के समय पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इसके बाद जिला प्रशासन ने किशोर सिंह के पुरा पर नाका लगाकर चेकिंग प्वाइंट लगाया गया। इस दौरान 12 ट्रकों को फर्जी रॉयल्टी पर ले जाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने तीन पनडुब्बी भी जब्त कर ली।

जनकारी के मुताबिक पॉवर मेक कंपनी के कर्मचारी विजय मधुसुमली ने देहात थाना पुलिस की मौजूदगी तीन ट्रकों को बबेड़ी नाका के पास फर्जी रॉयल्टी के साथ ले जाते हुए पकड़ा। इन ट्रकों को देहात पुलिस से बुधवार और गुरुवार की देर रात 2 से 3 बजे के बीच पकड़ा था। इसके बाद इन ट्रकों को पकड़े जाने के लिए राजनेताओं का सिफारिश का दौर चला। यह खबर मीडिया के पास आने के बाद ट्रकों पर शाम के चार बजे एफआइआर दर्ज हो गई। इसके बाद भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा शिकायत की गई कि भिंड जिले में फर्जी रॉयल्टी पर यूपी ट्रक रेत लेकर जाते है। गोहद के गुरीखा से फर्जी रॉयल्‍टी लेकर लहार और रौन की खदानों से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस बात को लेकर कर रहे 12 ट्रकों को एसडीएम ने जब्‍त किया है। कार्रवाई के दौरान ऊमरी पुलिस के साथ खनिज विभाग के अधिकारी मौजूद थे। क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऊमरी में किशोर सिंह का पुरा में नाका लगाकर चेकिंक शुरू की। चेकिंग के दौरान जब एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने रॉयल्‍टी चेक की तो हकीकत सामने आ गई। सभी वाहनों को जब्‍त कर देर शाम तक ऊमरी थाने भिजवाया गया है।

एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने बताया प्रशासन को शिकायत प्राप्‍त हुई थी कि गोहद के गुरीखा से फर्जी रॉयल्‍टी काटी जा रही है। जिसकी भनक न तो माइनिंग विभाग को है और न हीं पुलिस के अधिकारियों को। मामले की शिकायत जब विधायक द्वारा की गई तो वास्‍तविकता जानने के लिए चेकिंग प्‍वॉइंट लगाया गया। चेकिंग के दौरान पाया गया कि ट्रक लहार के अजनार और रौन के मटयावली खदान से भरकर आए हैं, लेकिन उनके पास रॉयल्‍टी गुरीखा की है, जहां सिंध नदी का रेत नहीं है। ऐसे में यह रॉयल्‍टी फर्जी मानी जा रही है।

पुलिस ने पनडुब्बी जब्त की।
पुलिस ने पनडुब्बी जब्त की।

पुलिस ने 3 पनडुब्बी पकड़ी

इधर भिंड पुलिस ने सिंध की बाढ़ में बहकर आने वाली तीन पनडुब्बी पकड़ी है। यह पनडुब्बी नया गांव थाना पुलिस ने एक और अमायन पुलिस ने 3 पकड़ी है। बाढ़ में बहकर आई तीनों पनडुब्बियों को गांव वासियों ने पकड़ा था और उन्हें छिपाकर रखा था। बारिश के बाद इन पनडुब्बी से सिंध नदी से रेत उत्खनन करने के लिए रखे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *