सेंवढ़ा डिरोलीपार पुलिस ने पकड़े 11 ट्रक और ट्रोला:पर्रांच से रेत भर कर गोहद में कटवाते थे राॅयल्टी, 11 वाहन चालकों पर रेत चोरी का प्रकरण दर्ज
एनजीटी की रोक के बावजूद खदानों से उत्खनन किया जा रहा है। डिरोलीपार पुलिस ने बुधवार की रात उत्खनन के बाद और रायल्टी मिलने के पहले ही 11 ट्रक व बड़े ट्रॉला पकड़े। इनके पास रायल्टी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने सभी के खिलाफ चोरी का मामला कायम किया है।
भिंड जिले के पर्रांच खदान से रेत का उत्खनन होता है। नियमानुसार वर्षा काल में एनजीटी की रोक के कारण खदान से उत्खनन प्रतिबंधित रहता है। ठेकेदार को भंडारित स्थल से रेत उठाने की अनुमति रहती है। पर पर्रांच रेत खदान से अभी भी उत्खनन हो रहा है। और इन वाहनों को गोहद पर रखे एक भंडार स्थल की रसीद थमाई जाती है। डिरोलीपार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली। बुधवार की रात 9 बजे थाना प्रभारी श्री गुप्ता रूहेरा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी अमायन लहार रोड से रेत से भरे डंपर, ट्रक और बड़े ट्रोला आते दिखे। एक के बाद एक कुल 11 वाहन थे। थाना प्रभारी गुप्ता ने जब रायल्टी रसीद नहीं होने का कारण पूछा तो चालक बोले- कि गोहद से मिलेगी और इसके बाद ही वह भिंड जिले की सीमा छोडेंगे। पुलिस ने मामला कायम कर मामले से जुड़े और लोगों से पूछताछ प्रारंभ कर दी है।