इटावा में डिप्टी जेलर पर जानलेवा हमला

औचक निरीक्षण के लिए घर से निकले ही थे, बदमाशों ने घेर लिया और बरसाने लगे गोलियां, किसी तरह भागकर बचाई जान

इस प्रकरण में इटावा एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा है कि घटना की जानकारी मिलने पर डिप्टी जेलर के आवास पर पुलिस ने छानबीन शुरू करने के साथ इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित कर दी गई हैं।

इटावा जिला कारागार के डिप्टी जेलर के घर पर शुक्रवार रात 3 बजे के करीब जानलेवा हमला हुआ। जिस वक्त हमला हुआ वह औचक निरीक्षण के लिए जा रहे थे। 6 से ज्यादा हमलावरों ने उनपर गोलियां चलाईं। वह बाल-बाल बच गए।

डिप्टी जेलर सैयर एचएस जाफरी ने बताया कि हमलावरों की बोली इटावा की लग रही थी। वह स्थानीय बदमाश हो सकते हैं। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां दी। किसी तरह उन्होंने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई।

पहले भी हो चुका है हमला

डिप्टी जेलर पर हमले का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 2019 में डिप्टी जेलर के आवास में घुसकर बदमाशों ने डिप्टी जेलर को मारने का प्रयास किया था। पुलिस के द्वारा थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया था। लेकिन कोई खास कार्रवाई नही की गई थी।

वहीं, इस प्रकरण में इटावा एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा है कि घटना की जानकारी मिलने पर डिप्टी जेलर के आवास पर पुलिस ने छानबीन शुरू करने के साथ इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित कर दी गई हैं, जो भी अपराधी घटना को अंजाम देने वाले है वो पकड़े जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *