भोपाल-सिंगरौली रूट 10 दिन बंद:हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन के रूट बदले; दो ट्रेनें निरस्त, डबल लाइन बिछने के चलते लिया फैसला

भोपाल से होकर जाने वाली भोपाल-सिंगरौली ट्रेन रद्द कर दी गई है। DRM ऑफिस भोपाल के अनुसार जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर मझौली-देवराग्राम स्टेशनों के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के तहत देवराग्राम एवं मझौली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके कारण इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 1 सितंबर एवं 4 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31 अगस्त, 2 एवं 7 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इनका रूट बदला

  • 30 अगस्त एवं 6 सितंबरअपने प्रारंभिक स्टेशन चलने वाली गाड़ी संख्या 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल
  • 28 अगस्त एवं 4 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल
  • 2 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल

नोट- यह तीनों ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी।

  • 01 सितंबर एवं 8 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल
  • 1 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल
  • 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल

नोट- यह तीनों ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर गन्तव्य को जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *