वाराणसी…नीलगिरी इंफ्रॉसिटी के मालिकों पर एक दिन में 15 FIR:जमीन-गोल्ड में निवेश और टूर पैकेज के नाम पर 10 करोड़ ठगे; कंपनी के CMD-MD और मैनेजर को पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी में जमीन और गोल्ड में निवेश के साथ ही टूर पैकेज के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है। यहां मलदहिया क्षेत्र की इंडियन प्रेस कॉलोनी स्थित नीलगिरी इंफ्रॉसिटी के मालिकों पर सोमवार को एक साथ धोखाधड़ी की 15 एफआईआर दर्ज हुए हैं। पुलिस ने कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) विकास सिंह, उनकी पत्नी मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ऋतु सिंह और प्रबंधक प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रकरण में 5 नामजद अफसा, संजय प्रजापति, अमित जायसवाल, पीयूष बरनवाल और अर्चना एकाउंटेंट के अलावा कंपनी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। कंपनी और इसके कर्ताधर्ताओं के खिलाफ वाराणसी और चंदौली के अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के आरोप में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
कई राज्यों के लोगों ने किया था निवेश
विकास सिंह और ऋतु सिंह तुलसीपुर महमूरगंज क्षेत्र के सुकून विला नंबर-11 सौभाग्य लक्ष्मी, विला रेजिडेंसियल सोसाइटी में रहते हैं। आरोप है कि नीलगिरी इंफ्रॉसिटी कंपनी वाराणसी और चंदौली में मार्केट रेट से काफी कम कीमत में प्लॉट देने का दावा करती थी। इसके अलावा गोल्ड में निवेश कराकर अच्छे मुनाफे और देश के पर्यटन स्थलों के लिए टूर पैकेज भी देती थी।
लुभावने ऑफर के झांसे में आकर यूपी के पूर्वांचल से लगे बिहार, झारखंड, गुजरात और मध्य प्रदेश के सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपए कंपनी में निवेश किए थे। जो भी पैसा निवेश करता था, उससे कंपनी के सीएमडी, एमडी और निदेशक शुरुआत में बेहद अच्छे से पेश आते थे और फिर बाद में संपर्क ही खत्म कर देते थे। इसे लेकर कंपनी के इंडियन प्रेस कॉलोनी स्थित कार्यालय में कई बार मारपीट और हंगामा हो चुका था। निवेशकों ने कंपनी के कर्ताधर्ताओं पर कई बार कार्यालय बुलाकर मारपीट का आरोप भी लगाया था।

विकास सिंह और ऋतु सिंह के कार्यालय में बीते जुलाई महीने में अपने पैसे को लेकर अलग-अलग राज्यों से आए लोगों ने जबरदस्त हंगामा किया था। पुलिस कमिश्नर के आदेश से सभी के प्रार्थना पत्र के आधार पर विकास, ऋतु और नीलगिरी इंफ्रॉसिटी कंपनी से जुड़े अन्य लोगों पर चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। विकास और कंपनी से जुड़े अन्य लोगों पर कार्रवाई के लिए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने भी वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को 2 बार प्रार्थना पत्र भेजा था। इससे नाराज विकास ने मुकदमा दर्ज कराने वाले 9 लोगों और अमिताभ ठाकुर पर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।
सीएमडी और एमडी का मोबाइल नंबर नहीं बताते थे
लगातार मुकदमे दर्ज होने और पुलिस की आवाजाही बढ़ने के बाद हाल के कुछ महीनों से विकास और ऋतु कंपनी के कार्यालय में आना कम कर दिया था। जब भी हंगामा होता था और पुलिस नीलगिरी इंफ्रॉसिटी कंपनी के कार्यालय में जाती थी तो दोनों ही नहीं मिलते थे। पुलिस जब कंपनी के कर्मचारियों से दोनों का मोबाइल नंबर पूछती थी तो जवाब मिलता था कि वह सिर्फ यहां काम करते हैं। कंपनी के मालिकों का क्या नंबर है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसे लेकर कंपनी के कर्मचारियों को कई बार पुलिस ने फटकार भी लगाई थी और कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
पुलिस कमिश्नर बोले- जल्द अदालत में आरोप पत्र दाखिल करेगी पुलिस
उधर, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि आमजन से अपील है कि कहीं भी अपना पैसा निवेश करते समय अच्छी तरह से देख-समझ लें। लुभावने ऑफर के चक्कर में आकर अपनी जीवन भर की कमाई को दांव पर न लगाएं। चेतगंज थाने की पुलिस नीलगिरी इंफ्रॉसिटी कंपनी के मालिकों और धोखाधड़ी में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ जल्द ही अदालत में आरोप पत्र दाखिल करेगी। पुलिस अदालत में प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।