खंभे से टकराई तेज रफ्तार ऑडी कार, विधायक के बेटे समेत 7 की मौत
बेंगलुरू: बेंगलुरु में मंगलवार को तेज रफ्तार ऑडी कार एक खंबे से टकरा गई, जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। हादसा करीब रात 2.30 बजे हुआ। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सातवें ने अस्पताल में दम तोड़ दिया
यह हादसा उस समय हुआ जब ऑडी क्यू3 मॉडल कार मंगला कल्याणमंतप्पा के पास बिजली के खंभे से टकरा गई। मरने वालों में 3 महिलाएं भी थीं। सभी करीब 20 साल के युवा थे।
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऑडी कार तमिलनाडु के एक विधायक की है। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि होसुर के एक राजनेता के बेटे करुणा सागर की भी दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
मीडिया में प्रसारित तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्घटना में हाई-एंड ऑडी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ कार काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। बोनट, कार के अंदर का हिस्सा और यहां तक कि इसके पहिए भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।