पंजाब में सीएम की पहली, दूसरी और तीसरी पसंद कौन-कौन नेता हैं, सिद्धू किस नंबर पर हैं?

हाल ही में राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस में घमासान देखने को मिला. जिसके बाद माहौल को भांपते हुए सी वोटर  लिए सर्वे किया है और जनता की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है
.ABP Cvoter Survey: know-who-has-got-the-most-popularity-as-cm-in-Punjab

पंजाब में सीएम की पहली पसंद कौन?

अगले साल पंजाब में विधानसभा के चुनाव हैं. हाल ही में सत्ताधारी कांग्रेस में घमासान देखने को मिला. जिसके बाद माहौल को भांपते हुए सी वोटर ने  लिए सर्वे किया है और जनता की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि पंजाब में इस बार किसको सत्ता मिल सकती है. साथ ही राज्य में सीएम की पहली, दूसरी और तीसरी पसंद कौन-कौन नेता हैं.

राज्य में सीएम पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार कौन-कौन हैं?

 सी वोटर सर्वे के मुताबिक-

  • 18 फीसदी लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह को
  • 22 फीसदी अरविंद केजरीवाल को
  • 19 फीसदी सुखबीर बादल को
  • 16 फीसदी भगवंत मान को
  • 15 फीसदी नवजोत सिंह सिद्धू को
  • और 10 फीसदी अन्य को मुख्यमंत्री उम्मीदवार देखना चाहते हैं.

कांग्रेस की सत्ता पर खतरा

सर्वे के मुताबिक, इस बार आम आदमी पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. पंजाब में विधानसभा कि 117 सीटें हैं. आप को 51 से 57 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 38 से 46, एसएडी को 16 से 24, बीजेपी और अन्य को 0 से एक सीट मिल सकती है.

पंजाब में 2017 विधानसभा चुनाव का क्या था सूरत-ए-हाल?

पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस 77 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी और अमरिंदर की अगुवाई में सरकार बनी. शिरोमणि अकाली दल महज 15 सीटों पर सिमटकर रह गई, जबकि आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य में विपक्षी दल का दर्जा हासिल किया. बीजेपी को 3 सीटें मिली थी जबकि अन्य के खाते में 2 सीटें आई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *