बेखौफ बदमाश! दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के साथ बीच सड़क पर लूट, विरोध करने पर की बेरहमी से पिटाई

राजधानी दिल्ली में बदमाश अब आम जनता के साथ पुलिसकर्मियों को भी निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला वसंत विहार इलाके का सामने आया है. जहां ड्यूटी खत्म कर लौट रहे सब इंस्पेक्टर को बदमाशों ने पत्थरों से घायल कर दिया और लूटकर फरार हो गए.

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार 3 बदमाशों ने ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर (Delhi Police Sub-Inspector) को बीच सड़क पर रोक कर पहले मारपीट की. फिर उनके पास से कागजात, 40 हजार रुपए, पुलिस आईडी कार्ड और अन्य सामान लूट कर मौके से फरार हो गए. ऐसे में आरोपियों ने जाने से पहले पुलिसकर्मी की बाइक भी तोड़ दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बावजूद पुलिस आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं जुटा पाई है.

दरअसल, ये मामला राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके के अन्ना मलाई मंदिर के पास का है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़ित सब इंस्पेक्टर कुणाल कुमार (31) अपने परिवार के साथ मुनरिका इलाके में रहता है और बिंदापुर थाने में पोस्टेड़ है. जहां रविवार देर रात पीड़ित सब इंस्पेक्टर थाने से ड्यूटी खत्म कर अपने घर वापस लौट रहा था. इस दौरान अन्ना मलाई मंदिर के पास लाल बत्ती पर 3 बदमाशों ने बाइक को ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोका और पत्थरों से हमला कर दिया. वहीं, आरोपियों ने बहुत बेरहमी से मारा पीट फिर बाइक की डिग्गी में रखे 40 हजार रुपए, पर्स, डेबिट कार्ड और अन्य सामान लूट कर भाग गए.

आरोपी पत्थर से फोड़ना चाहते थे सिर

पुलिस द्वारा लिए गए बयान में पीड़ित पुलिसकर्मी ने बताया है कि आरोपियों ने उनके सिर पर पत्थरों से कई बार वार किए थे. लेकिन हेलमेट पहने के चलते उनका सिर बच गया. पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने हेलमेट पर इतने वार किए की उनका हेलमेट चकनाचूर हो गया. वहीं, आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए. पीड़ित ने आसपास के राहगीरों की मदद से मामले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

बता दें कि इस घटना के दौरान आरोपियों ने पीड़ित सब इंस्पेक्टर की ड्रेस भी फाड दी और जाते जाते उसकी बाइक भी तोड़कर चले गए. जहां आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी. वारदात की सूचना मिलने के बाद पहुंची वसंत विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *