Delhi: DDA की हाउसिंग स्कीम के फ्लैट की अच्छी लोकेशन और कनेक्टिविटी भी नहीं आई लोगों को पसंद, 50% लोगों ने किया सरेंडर
डीडीए ने द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में 1354 फ्लैट्स लॉन्च किए थे. फ्लैट्स सरेंडर करने के पीछे बड़ी वजह इन फ्लैट्स की ज्यादा कीमत है, क्योंकि अच्छी लोकेशन-कनेक्टिविटी के बाद भी इन जगहों पर प्राइवेट बिल्डर सस्ते दामों में फ्लैट बेच रहे हैं.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) की जनवरी-2021 में आई हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme 2021)में फ्लैट्स के लिए बड़ी संख्या में आवेदन के बावजूद लगभग 50 प्रतिशत फ्लैट्स लोगों ने सरेंडर कर दिए हैं. अच्छी कनेक्टिविटी और लोकेशन के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में फ्लैट्स (Flats) के वापस होने पर डीडीए में कुछ मायूसी सी छा गई है. इससे पहले तकरीबन तीन स्कीम को फ्लैट्स के छोटे साइज की वजह से लोगों ने पसंद नहीं किया था.
दरअसल, इस बार डीडीए ने द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी जैसी जगहों पर फ्लैट्स दिए थे. एक-एक फ्लैट्स के लिए लगभग 20-20 लोगों ने आवेदन किया था. जहां कई सालों बाद डीडीए की स्कीम को अच्छा रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद थी. इतनी बड़ी संख्या में फ्लैट्स सरेंडर होने की वजह से डीडीए अब वेटिंग लिस्ट में आए लोगों के साथ बुधवार को अलॉटमेंट ड्रॉ किया. ऐसा ही हाल द्वारका के एमआईजी फ्लैट्स का रहा है, जहां कीमत 1.1 करोड़ से 1.2 करोड़ तक थी. खबरों के मुताबिक, जसोला में 215 एचआईजी फ्लैटों में से 175 और द्वारका सेक्टर 19 में 352 में से 295 फ्लैट सरेंडर किए गए हैं.
DDA हाउंसिंग स्कीम-2021 में थे 1354 फ्लैट
इस बार डीडीए की यह हाउसिंग स्कीम जनवरी 2021 में लॉन्च हुई थी. इसमें द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी जैसी जगहों पर कुल 1354 फ्लैट्स थे. हालांकि इनमें से 694 फ्लैट्स सरेंडर हो गए हैं. वहीं, द्वारका सेक्टर-19 बी की साइट के एमआईजी फ्लैट्स को लोगों ने सबसे ज्यादा सरेंडर किया है. जसोला के एचआईजी फ्लैट्स जो इस बार आकर्षण का केंद्र थे और जहां मल्टी लेवल अंडरग्राउंड पार्किंग, थ्री टियर इन हाउस वॉटर मैनेजमेंट मॉडल, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और अन्य सुविधाएं थीं, वहां भी करीब 100 फ्लैट्स लोगों ने सरेंडर कर दिए हैं. लेकिन बड़ी संख्या में फ्लैट्स सरेंडर होने से डीडीए परेशान है. बता दें कि डीडीए फ्लैट्स की कीमत 8 लाख से लेकर 2.14 करोड़ रुपए तक है.
वेटिंग लिस्ट में शामिल 79 लोगों को मिले DDA फ्लैट
इस दौरान बीते बुधवार को DDA ने वेटिंग लिस्ट में शामिल लोगों के लिए ड्रॉ किया था, जिसमें से 79 लोग लॉटरी जीते थे. इन लोगों को फ्लैट्स अलॉट हो गए हैं. हालांकि इस स्कीम के तहत 689 फ्लैट्स के लिए यह ड्रॉ हुआ था. वैसे इसके लिए 130 लोगों ने रजिस्ट्रेशन मनी जमा कराई थी. ड्रॉ में सबसे ज्यादा एमआईजी, फिर एलआईजी, इसके बाद ईडब्लूएस और आखिरी में एचआईजी के आवंटन किए गए थे. फिलहाल इस मामले में डीडीए से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादा कीमत होने की वजह से काफी संख्या में फ्लैट सरेंडर हुए हैं, क्योंकि प्राइवेट बिल्डर उन्हीं लोकेशन पर सस्ते दाम में फ्लैट दे रहे हैं. इसके अलावा लोगों की कोरोना महामारी की वजह से जेब पर भी असर पड़ा है.