Gwalior पूर्व निगम आयुक्त के खिलाफ माेर्चा खाेलने वाले विनियमित कर्मचारी ने अब पार्किंग की गड़बड़ी काे उजागर किया
ग्वालियर । नगर निगम में विनियमित कर्मचारी संदीप शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। विनियमित कर्मचारी संदीप शर्मा इस बार स्मार्ट सिटी की लोकायुक्त में शिकायत करने एवं पार्किंग में हो रही अनियमितताओं की शिकायत करने के कारण चर्चा में हैं। वे इससे पूर्व स्वच्छ सर्वेक्षण में हो रही धांधली की शिकायत करने के कारण सुर्खियों में रहे थे। इस शिकायत का उन्हें खामियाजा भी उठाना पडा था, तात्कालीन निगमायुक्त संदीप माकिन ने उन्हें नौकरी से हटा दिया था, लेकिन वह न्यायालय में केस जीतने के बाद फिर से नौकरी पर बहाल हो गए थे। इसके बाद उन्हें सीधे मदाखलत का इंस्पेक्टर बनाया गया था।
ऐसे बहुत ही कम मामले सामने आए होंगे जब विभाग के विनियमित कर्मचारी ने अपने अधिकारी की शिकायत थाने से लेकर ईओडब्ल्यू में की हो। संदीप शर्मा पर गुंडाें द्वारा हमला भी किया गया था। जिसमें संदेह के तौर पर उन्होंने निगमायुक्त संदीप माकिन का नाम थाने में लिखवाया था। इसके बाद अब उन्होंने स्मार्ट सिटी की सबसे बडी परियोजना स्मार्ट रोड की ईओडब्ल्यू में शिकायत की है। इस शिकायत की जांच ईओडब्ल्यू ने प्रारंभ कर दी है। वर्तमान समय में स्मार्ट सिटी की सीइओ जयति सिंह हैं। वहीं उन्होंने कुछ समय पूर्व पार्किग की शिकायत की थी, जो कि जांच में सही पाई गई। इसके चलते पार्किंग संचालक के 40 लाख रुपये राजसात किए जा चुके हैं। साथ ही उसका ठेका भी निरस्त कर दिया गया है। वहीं अब फिर से ठेके के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ हाेने जा रही है। इसके बाद नए सिरे से शहर की पार्किंग के टेंडर हाेंगे।