केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के काफिले में शामिल थी गाड़ी, पुलिस ने रोका तो की बहस, नसीहत देकर निकल गया
भिंड में ASI के पैर पर चढ़ाई स्कॉर्पियो
- लोधी समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ
भिंड में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के एक समर्थक ने एएसआई के पैर पर कार चढ़ा दी। इस पर हंगामा खड़ा हो गया है। एएसआई बिफर पड़े, लेकिन समर्थक पुलिस पर हावी हो गया। वो पुलिस की धौंस देता रहा है। घटना भिंड में आयोजित लोधी समाज के सम्मेलन के दौरान हुई।
यह घटना रविवार की दोपहर की है। जब केंद्रीय मंत्री पटेल, लोधी समाज के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए थे। समर्थकों का काफिला केंद्रीय मंत्री के साथ चल रहा था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान ASI ब्रजेंद्र सिंह ने वाहनों को आगे आने से रोकना शुरू कर दिया।
इसी समय एक समर्थक ने स्कार्पियों को बढ़ाई, जिससे ASI के पंजे पर वाहन चढ़ गया। इसके बाद वाहन से पुलिस ने समर्थकों को उतार लिया। इसी समय समर्थक व पुलिस की तीखी बहस हुई। जब पुलिस वालों ने इस बात का विरोध किया तो समर्थक नसीहत देने लगा। यह घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव मौके पर आ गए। उन्होंने जब समर्थक को टोका और पूछा कि क्यों गाड़ी चढ़ाई। इस पर समर्थक द्वारा कहा कि मैं वाहन को आगे ले जा रहा था। वो अचानक सामने आ गए। इस पर थाना प्रभारी यादव ने कहा कि ड्यूटी पर था, वो रोक रहा था फिर क्यों आगे बढ़े? इस दौरान समर्थक ने बड़े ही रौब वाले अंदाज में कहा कि कोई बात नहीं, चलो यहां से। इस पर थाना प्रभारी यादव झल्लाएं और बोले- हम लोगों की ड्यूटी है यहां पर जाऊं कहां? इसके बाद समर्थक रौब भरे अंदाज में चला गया।
