ग्वालियर …. एलिवेटेड रोड: ….. 41 करोड़ कम मिले, भोपाल से मांगा एस्टीमेट; प्रस्ताव में पहले चरण के लिए पीडब्ल्यूडी ने मांगे थे 447 करोड़

स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए बेशक 406 करोड़ रुपए का फंड केंद्र सरकार से आवंटित हो गया हो, लेकिन प्रस्तावित बजट से ये राशि 41 कराेड़ रुपए कम हैं और इसका असर प्रोजेक्ट पर भी आएगा। मांगे गए बजट की किस मद में कितनी राशि कम की गई है इसका पता भी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के स्थानीय अधिकारियों को नहीं पता।

अधिकारी अब भोपाल स्थित मुख्यालय से इसका रिवाइज प्लान मांग रहे हैं ताकि, कटौती की गई मद की जानकारी मिल सके। पीडब्ल्यूडी ने पहले चरण के तहत लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास से ट्रिपल आईटीएम तक बनने वाले एलिवेटेड फ्लाई ओवर के लिए 447 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था।

किस काम का कितना मद

  • एलिवेटेड का मुख्य मार्ग: 258 करोड़ 44 लाख रुपए
  • रानीपुरा एवं हजीरा पर लूप: 40 करोड़ 32 लाख रुपए
  • लक्ष्मीबाई समाधि एवं ट्रिपल आईटीएम के साथ लूप प्वाइंट पर सड़कों का उन्नयीकरण : 2 करोड़ 35 लाख रुपए
  • मीडियम ब्रिज: 2 करोड़ 36 लाख रुपए
  • सीवर लाइन का विस्थापन : 0.34 करोड़ रुपए
  • विद्युतीकरण एवं विस्थापन कार्य : 4 करोड़ 45 लाख रुपए
  • भू अर्जन : 65 करोड़ 82 लाख रुपए
  • अन्य व्यय (जीएसटी, एसक्यू सीए व अन्य कार्य) : 72 करोड़ 92 लाख रुपए
  • कुल राशि : 447 करोड़ रुपए

किस मद से राशि कम हुई यह जानने मांगा है एस्टीमेट

लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से ट्रिपल आईटीएम तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के लिए 447 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार हुआ था। जिसमें प्रत्येक मद का अलग-अलग खर्च भी प्रस्ताव में दर्शाया गया था। अब बीते दिनों इसके लिए 406 करोड़ रुपए आवंटित हुआ है, जो कि भेजे गए प्रस्ताव की तुलना में 41 करोड़ रुपए कम है। ये राशि क्यों और कैसे किस मद में कम हुई है। इसके लिए मुख्यालय से एस्टीमेट मांगा गया है। जो आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। – पवन प्रजापति, प्रभारी कार्यपालन यंत्री/ सेतु संभाग (लोक निर्माण विभाग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *