भिंड में 3 बसों की तोड़फोड़ से तनाव:उपद्रवी युवक चेहरा बांधकर आए, बसों की तोड़फोड़ कर गुर्जर समाज के लगाए नारे, यात्री हुए घायल

सम्राट मिहिर भोज को लेकर भिंड जिले में गुर्जर समाज के युवाओं में आक्रोश पनप उठा है। समाज के युवा अचानक नेशनल हाईवे पर आए और उन्होंने मालनपुर और गोहद थाना क्षेत्र में बसों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन बसों के कांच टूट गए। बसों में बैठे कई यात्री घायल भी हो गए। मालनपुर और गोदह थाना पुलिस ने इस मामले में 15 से 20 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है।

गोहद चौराहा थाना प्रभारी ओपी मिश्रा के मुताबिक, ग्वालियर से भिंड जा रही बस पर इन उपद्रवियों ने अचानक हमला बोल दिया। इसमें ​​​​​​गुर्जर समाज के 15-20 युवक शामिल थे। इन्होंने बस को रोका और लाठी डंडों से हमला कर दिया। घटना में बस में बैठे यात्री संतोष सिंह तोमर, अजीत राजौरिया और समेत कई लोग घायल हो गए। इनकी शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मालनपुर में दो बसें तोड़ी
इधर, मालनपुर थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास दो बसों के कांच तोड़ दिए। इस घटना देर शाम की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, उपद्रवियों ने पहले शरद ट्रैबल्स और पीछे से आ रही अन्य दूसरी बस पर हमला किया। इस घटना में ड्राइवर जसवंत सिंह ने पुलिस थाने में आकर शिकायत दर्ज की है।

मालनपुर और डांग गांव के पास युवकों ने हाइवे पर की तोड़फोड़।
मालनपुर और डांग गांव के पास युवकों ने हाइवे पर की तोड़फोड़।

यह घटना से भिंड जिले में तनाव का माहौल बनने लगा है। तीन बसों के साथ होने वाली तोड़फोड़ की घटना से बसों में बैठी सवारियों में दहशत बनी रही। उपद्रवी युवक, चेहरा बांधकर बाइकों पर सवार होकर आए थे। बसों के कांच तोड़फोड़ करते समय युवकों ने गुर्जर समाज एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। वे, सम्राट मिहिर भोज को लेकर भी नारेवाजी करते रहे।

उपद्रवियों की तलाश की जा रही है
इस पूरे मामले SDOP नरेंद्र सोलंकी के मुताबिक, बसों में कांच की तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवी युवक गुर्जर समाज के थे। पुलिस इस मामले को सम्राट मिहिर भोज से जोड़कर देख रही है। पुलिस उपद्रवी युवकों की तलाश कर रही है।

बसों के कांच बुरी तरह तोड़ गए उपद्रवी।
बसों के कांच बुरी तरह तोड़ गए उपद्रवी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *