ग्वालियर  राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण के लिए शुरू की गई समाधान आपके द्वार योजना में खराब प्रदर्शन करने वाले ग्वालियर के छह थाना प्रभारियों को एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने परिनिंदा की सजा दी है। जबकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया है। कई ऐसे प्रकरण थानों में लंबित हैं, जो राजीनामा योग्य हैं, लेकिन इनका निराकरण न होने से लगातार पेंडेंसी बढ़ रही है। इसके चलते समाधान आपके द्वार कार्यक्रम पुलिस ने चलाया। जिसमें ऐसे प्रकरणों को चिन्हित किया जाना था, इसके बाद इनमें राजीनामा कराने के लिए दोनों पक्षों से चर्चा कर ऐसे प्रकरणों का निराकरण करना था, लेकिन इसे जिले के 6 थाना प्रभारियाें ने गंभीरता से नहीं लिया। इन थाना प्रभारियों की लापरवाही के चलते समाधार आपके द्वार कार्यक्रम में इनके क्षेत्र का एक भी प्रकरण का निराकरण नहीं हुआ। इसके चलते एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने इन पर कार्रवाई की है।

इन पर हुई कार्रवाई

मनीष धाकड़: थाना प्रभारी यूनिवर्सिटी

राजकुमारी परमार: थाना प्रभारी डबरा देहात

अभिनव शर्मा: थाना प्रभारी आरोन

दिलीप समाधिया: थाना प्रभारी बेहट

केडी सिंह: थाना प्रभारी पिछोर

अजय सिकरवार: थाना प्रभारी करहिया

यह हुए पुरस्कृत

विनय शर्मा: थाना प्रभारी थाटीपुर

संजीव नयन शर्मा: थाना प्रभारी मुरार

केपी सिंह यादव: थाना प्रभारी डबरा सिटी

प्रशांत यादव: थाना प्रभारी पड़ाव

अनिल भदौरिया: थाना प्रभारी इंदरगंज