दिल्ली पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! इन स्पेशल कमिश्नरों के तबादले कर सौंपी गईं नई जिम्मेदारियां, देखें-पूरी लिस्ट

राजेश खुराना को स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस बनाया गया है. वह पहले स्पेशल सीपी सेंट्रल जॉन के पद पर तैनात थे. वहीं स्पेशल सीपी (Delhi Police Special Commissioner) वीरेंद्र सिंह को स्पेशल सीपी ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन बनाया गया है.

दिल्ली पुलि, विभाग में बड़ा फेरबदल (Delhi Police Department) किया गया है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रैंक में बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं. दिल्ली पुलिस में बड़े स्तर पर स्पेशल कमिश्नर्स के तबादले (Delhi Police Transfer) कर उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंद्र स्पेशल का ट्रांसफर स्पेशल सीपी टेक्नोलॉजी, मीडिया सेल डिवीजन किया गया है. पहले वह ऑपरेशन एंड लाइसेंसिंग में तैनात थे.

वहीं स्पेशल कमिश्नर (Delhi Police Special Commissioner)  सुंदरी नंदा को ट्रांसफर के बाद स्पेशल सीपी ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन बनाया गया है. पहले वह स्पेशल सीपी हेडक्वाटर में तैनात थीं. वहीं स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक को ट्रांसफर के बाद स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर जॉन-1 ईस्टर्न रेंज बनाया गया है. उनके पास पहले स्पेशल सीपी (Special CP) इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी थी. वहीं सतीश गोलचा को स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर डिवीजन जॉन-2 नई दिल्ली, साउदर्न और वेस्टर्न रेंज बनाया गया है. पहले वह स्पेशल सीपी साउदर्न रेंज थे.

दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी डेविड को स्पेशल सीपी प्रोविजनिंग एंड फाइनेंस डिवीजन बनाया गया है. वह पहले स्पेशल सीपी पी एंड एल वेलफेयर के रूप में काम कर रहे थे. स्पेशल सीपी नुजहत हसन को स्पेशल सीपी विजिलेंस एंड पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेफ्टी डिवीजन बनाया गया है. पहले वह स्पेशल सीपी वूमेन सेफ्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. संजय सिंह को स्पेशल सीपी वेस्टर्न जॉन से स्पेशल सीपी लाइसेंसिंग एंड लीगल डिवीजन बनाया गया है.

इन स्पेशल सीपी को भी मिली नई जिम्मेदारी

राजेश खुराना को स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस बनाया गया है. वह पहले स्पेशल सीपी सेंट्रल जॉन के पद पर तैनात थे. वहीं
स्पेशल सीपी वीरेंद्र सिंह को स्पेशल सीपी ट्रैफिक मैनेजमेंट डिवीजन बनाया गया है, उनके पास पहले स्पेशल सीपी ट्रेनिंग एंड ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी थी. रॉबिन हिबु को स्पेशल सीपी आर्म्ड फोर्स से ट्रांसफर देकर स्पेशल सीपी आर्म्ड फोर्स के अलावा स्पेशल सीपी मैनेजिंग डायरेक्टर दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं स्पेशल सीपी आईडी शुक्ला को स्पेशल सीपी प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीजन बनाया गया है, उनके पास पहले स्पेशल सीपी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *