मेहगांव एसडीएम पर सचिवों ने मीटिंग में अभद्रता करने और धक्का देने का लगाया आरोप

भिंड-मेहगांव(नप्र)। मेहगांव एसडीएम विवेक केवी पर सहकारी सचिवों ने मीटिंग के दौरान गाली देकर अभद्रता करने और धक्का देने का आरोप लगाया है। एसडीएम पर कार्रवाई के लिए मेहगांव थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं एसडीएम का कहना है कि सोसायटी सचिवों के रिकार्ड का मिलान नहीं हो पा रहा था। इनके पास खाद गया है, लेकिन किसान शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें खाद नहीं मिला। इसी रिकार्ड का मिलान नहीं होने के बारे में जवाब मांगा तो सभी सचिव भड़ककर बैठक से बाहर निकल गए।

यह है पूरा मामलाः

एसडीएम मेहगांव विवेक केवी ने रविवार को तहसील परिसर में सहकारी सचिवों सहित शाखा प्रबंधक की समीक्षा बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी से खाद वितरण वेरिफिकेशन हेतु पीओएस मशीन, स्टॉक रजिस्टर, खाद वितरण पंजी साथ में लाने को कहा गया। मीटिंग में एसडीएम के अलावा तहसीलदार आरएन खरे, एसएडीओ कृषि अभिमन्यु पांडे, गोदाम प्रभारी श्रीकृष्ण राठौर गोदाम प्रभारी सहित सेवा सहकारी बैंक समस्त सचिव, सहायक सचिव, प्रभारी शाखा प्रबंधक किशोरी लाल जोशी उपस्थित हुए। मीटिंग में एसडीएम ने सभी सहकारी सचिवों से कहा खाद उठाव रजिस्टर एवं किसानों को कितना खाद वितरण किया इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। किस सेवा संस्था द्वारा कितनी डीएपी-यूरिया खाद उठाव किया गया और कितना वितरण हुआ ताकि जिन संस्थाओं को खाद की उपलब्धता कम हुई है, उनको खाद की पूर्ण उपलब्धता कराई जा सके। सबसे पहले सोनी के सहायक सचिव राम भरोसे गुर्जर ने जानकारी दी। आवक-जावक में भिन्नाता पर एसडीएम ने शाखा प्रबंधक किशोरीलाल जोशी से जानकारी बताने को कहा। शाखा प्रबंधक की जानकारी में भी भिन्नाता मिली। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की तो सचिव भड़क गए और शोर शराबा कर मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए।

बैठक से बाहर निकलकर सहकारी सचिवों ने सामूहिक रूप से एसडीएम विवेक केवी और एसएडीओ अभिमन्यु पांडे के खिलाफ केस दर्ज करवाने थाने में टीआइ डीबीएस तोमर को आवेदन दिया है। आवेदन में एसडीएम के साथ-साथ कृषि एसएडीओ पर भी आरोप लगाए गए हैं। शिकायतकर्ता प्रभारी शाख प्रबंधक किशोरी लाल जोशी, सहायक सचिव ग्राम सोनी रामभरोसे गुर्जर ने एसडीएम और एसएडीओ पर अभद्रता करने और धक्का देने का आरोप लगाया है। शिकायती आवेदन पर जोशी और गुर्जर के अलावा 24 सचिव और अन्य कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।

एसडीएम बोले- गड़बड़ी पर कार्रवाई होगीः

इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम विवेक केवी का कहना है कि किसान शिकायत कर रहे थे कि सचिव खाद नहीं बांट रहे हैं। सभी सचिवों, ब्रांच मैनेजरों को पीओएस मशीन, स्टाक रजिस्टर, वितरण पंजी सहित मीटिंग में बुलाया था। सबसे पहला नम्बर सोनी का आया, जब सोनी के सचिव से जानकारी मांगी गई तो उसके और ब्रांच मैनेजर के रिकार्ड में भिन्नाता मिली। एसडीएम का कहना है जवाब मांगा तो सब भड़क गए और बाहर निकल गए। उन्होंने कहा वे केरल के हैं। गाली देना नहीं आती है। किसानों को गोदाम से खाद दिलवा देंगे, लेकिन गड़बड़ी करने वाले सचिवों पर कार्रवाई करेंगे।