महंगाई ने बिगाड़ा देश भर की थाली का जायका, 100 रुपये में मिल रहा धनिया का 1 बंडल
एक तरफ जहां महंगाई दर घटी है वहीं, दूसरी तरफ सब्जियों की खुदरा रेट में तेजी आई है. इसी के साथ अब देश भर में कई सब्जियों की कीमत रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है और लगातार बढ़ रही महंगाई (Vegetable Price Hike) ने आम लोगों की जेब ढीली कर दी है. देश भर में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. मुंबई की मंडी से लेकर दिल्ली के बाजारों में सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है. टमाटर और प्याज के भाव में तेजी के साथ अब सारी सब्जियों के भाव चरम पर हैं.
आसमान छू रहे सब्जियों के दाम!
पहले टमाटर और प्याज ने आम लोगों को रुलाया है और अब हरी धनिया (coriander leaves) की कीमत ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हरी धनिया 100 रुपये प्रति जोड़ी/बंडल बिक रही है. आम तौर पर ये ₹10 या ₹20 की एक जोड़ी (Bunch) मिलती है. यानी अब आपकी थाली का जायका बिगड़ गया है.
कोलकाता में टमाटर की खुदरा कीमत 93 रुपये किलो पहुंच गई है. वहीं चेन्नई में सोमवार को टमाटर 60 रुपये किलो, दिल्ली में 59 रुपये किलो और मुंबई में 53 रुपये किलो तक बिका है.
इन शहरों में भाव आसमान पर
उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा देश के 175 शहरों में की गई ट्रैकिंग के मुताबिक 50 से ज्यादा शहरों में इस समय टमाटर 50 रुपये किलो से ऊपर बिक रहा है. यहां तक कि थोक बाजार में भी टमाटर की कीमतें काफी ज्यादा हैं. कोलकाता में टमाटर 84 रुपये, चेन्नई में 52 रुपये, मुंबई में 30 रुपये और दिल्ली में 29.50 रुपये किलो था. अ हालात ऐसे ही रहे तो जल्दी ही कई राज्यों में टमाटर की कीमतें भी शतक पार कर जाएंगी.
महंगाई डायन खाए जात है
एक तरफ जहां महंगाई दर घटी है वहीं, दूसरी तरफ सब्जियों की खुदरा रेट में तेजी आई है. इसकी वजह बाहर से आने वाली सप्लाई पर पड़े असर को माना जा रहा है. कर्नाटक और महाराष्ट्र से दिल्ली में टमाटर और प्याज की सप्लाई होती है, लेकिन वहां भारी बारिश के चलते सब्जियों की सप्लाई में दिक्कत हो रही है. इसके अलावा डीजल की बढ़ती महंगाई ने भी सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं.
व्यापारियों का कहना है कि होलसेल और खुदरा कीमतों में बहुत बड़ा अंतर दिख रहा है. टमाटर और प्याज के अलावा बाकी सब्जियों के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं. कर्नाटक और महाराष्ट्र में अगर स्थिति ठीक नहीं हुई तो सब्जियों के भाव में कोई गिरावट देखने को नहीं मिलेगी.
प्याज के भाव ने फिर रुलाया
दादर बाजार के सब्जी व्यवसायी देवेन्द्र ने बताया कि टमाटर और प्याज के भाव में बड़ी तेजी देखी जा रही है. धनिया की कीमत ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 10/20 रुपये में मिलने वाली हरी धनिया अब 100 रुपये प्रति बंडल मिल रही है. यानी सब्जियों की कीमत 10 गुना बढ़ गई है. टमाटर की कीमत भी शतक लगाने के करीब है.
मंडियों का हाल है खस्ता
महंगाई थोक और खुदरा दोनों तरह के बाजारों में है. देश में अलग-अलग जगहों पर हुए भारी बारिश के चलते सब्जियों का नुकसान हुआ है जिससे सप्लाई घट गई है और इसी के चलते भाव बढ़ गए हैं. लेकिन मंडी के हालात बेहद खराब हैं. और मंडी में भी सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं.
आखिर क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
ओखला मंडी के होलसेल ट्रेडर हाजी यामीन के मुताबिक टमाटर और प्याज के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि ओखला मंडी में सब्जियों का भाव बढ़कर दोगुना हो गया है. व्यापारियों का कहना है कि दक्षिण प्रदेशों में भारी बारिश के चलते सब्जियों का नुकसान हुआ है. ईंधन के दाम में बढ़ोतरी ने भी महंगाई को बढ़ा दिया है. तेलों के दाम बढ़ने से परिवहन और ढुलाई का खर्च बढ़ा है जिसका असर होलसेल और खुदरा कीमतों पर देखा जा रहा है.