पॉलीटेक्निक में हों 50 फीसदी छात्राएं …..कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने जताई इच्छा, गाजियाबाद में छात्र-छात्राओं से किया संवाद
यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अभी पॉलीटेक्निक शिक्षा में 20 फीसदी छात्राएं हैं। लेकिन वह चाहते हैं कि यह संख्या 50 परसेंट हो। जिससे महिलाएं और सशक्त हो सकें। मंत्री ने चार छात्राओं को हीरो मोटर्स के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इससे पहले मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी और स्टॉल को भी देखा। समारोह में जितिन प्रसाद ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सब देश का भविष्य हैं। आप सबको तैयार करना सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं लाई है। इन्हीं योजनाओं में से एक टैबलेट देने की भी योजना है, जो एक साल में पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री और इंस्टिट्यूट का समन्वय होना जरूरी है। इससे रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। मंत्री ने इस दौरान राजकीय पॉलीटेक्निक की वार्षिक पत्रिका स्मारिका का विमोचन भी किया।