लोडिंग से अवैध रूप से ले जाया जा रहा 1100 लीटर डीजल जब्त, ड्राइवर पर केस
- डबरा देहात पुलिस ने काशीपुर तिराहे से पकड़ा वाहन
देहात थाना पुलिस ने मंगलवार की रात एक लोडिंग वाहन पकड़ा, जिसमें रखे 7 ड्रमों में 1100 लीटर डीजल भरा हुआ था। लाेडिंग का ड्राइवर डीजल संबंधी काेई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने वाहन और डीजल दाेनाें काे जब्त कर लिया है और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मंगलवार-बुधवार की रात को देहात थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर डबरा-भितरवार रोड पर ग्राम काशीपुर के पास से अवैध रूप से डीजल लेकर जा रहे लोडिंग वाहन को पकड़ा। इस वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 8241, में 7 ड्रम में 1100 लीटर डीजल भरा हुआ थाl वाहन चालक कमलेश गुर्जर निवासी सीहौर जिला शिवपुरी डीजल संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा सका।
इस कारण वाहन और डीजल को जब्त कर लिया गया। ड्राइवर कमलेश के अनुसार, वह ग्वालियर से डीजल लेकर आ रहा था और शिवपुरी लेकर जा रहा था। हालांकि पुलिस को आशंका है कि यह डीजल उत्तरप्रदेश से लाया गया है। यहां बता दें कि डीजल के दाम ग्वालियर जिले की तुलना में उत्तरप्रदेश में करीब 10 रुपए प्रति लीटर कम हैं। इस कारण कई लोग उत्तरप्रदेश से अवैध रूप से डीजल लाकर अंचल में बेच रहे हैं।
एफआईआर दर्ज कर ली है
लोडिंग वाहन से ड्रमों में भरकर 1100 लीटर डीजल अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। डीजल और वाहन दोनों को जब्त कर लिया है। ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
सुमित कुमार सुमन, थाना प्रभारी, डबरा देहात