BJP युवा मोर्चा का ‘एक मतदान बीस नौजवान’ अभियान:प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा करेंगे अभियान का शुभारंभ; उपचुनाव में 3268 बूथों के 65 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं का होगा प्रशिक्षण
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा शनिवार को प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में दापेहर में युवा मोर्चा के एक मतदान बीस नौजवान अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान के तहत उपचुनाव वाली एक लोकसभा और तीन विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर युवा मोर्चा के 20 प्रशिक्षित कार्यकर्ता तैनात होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार अभियान के लिए तैयार किए गए स्लोगन और हैशटेग का अनावरण करेंगे। साथ ही खेल, समाजसेवा एवं कोरोनाकाल में सेवा कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान करेंगे।
हर बूथ पर 20 प्रशिक्षित कार्यकर्ता संभालेंगे कमान
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने बताया कि युवा मोर्चा ने खण्डवा लोकसभा एवं रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर 20 मोर्चा कार्यकर्ता एक मतदान-बीस नौजवान अभियान के तहत तैनात किए है। ग्राम केन्द्र और नगर केन्द्र के इन 65 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण बूथ सम्मेलनों में 27 अक्टूबर तक पूर्ण होगा।