दिल्ली फार्मूला से यूपी फतह करने की तैयारी:दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर मुफ्त बिजली देने की है घोषणा

प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचा रहे गारंटी कार्ड

प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा सीट से घोषित प्रभारी संजीव मिश्रा एक-एक घरों में दस्तक दे रहे हैं। उन्हें केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड दे रहे हैं। जिसमें साफ लिखा है आप की सरकार बनी तो सबसे पहले उन्हें मुफ्त बिजली मिलेगी। यह पार्टी सिर्फ वायदे ही नहीं करती है बल्कि उसे पूरा भी करती है। पार्टी के लोग प्रयागराज वाासियों को दिल्ली में मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र भी कर रहे हैं। बताते हैं कि जिस तरह से दिल्ली की जनता को हर तरह की सुविधाएं मिल रही है वही काम यहां भी किया जाएगा।

मिस कॉल के जरिए प्रत्येक लोगों को जोड़ने की तैयारी

पार्टी के लोग जहां भी जा रहे हैं वह 9899600600 पर लोगों से मिस कॉल करने को बोल रहे हैं। आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रयागराज जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्ना नारायण बताते हैं मिस काल करने के बाद मोबाइल पर एक एसएमएस आता है यानी उनका रजिस्ट्रेशन हो गया है। उन्होंने बताया कि आप की सरकार बनने के बाद इन रजिस्टर्ड नंबरों को देखा जाएगा और उन्हें प्राथमिकता भी दी जाएगी।

इस माह चार मुद्दों पर चर्चा

-हर घर हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।

-हर घर 24 घंटे लगातार बिजली मिलेगी।

-पुराने घरेलू बिजली बिल माफ होंगे।

-किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *