प्रदर्शनकारियों के सामने SP ने जोड़े हाथ …?

बोले- पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, पुलिस पर ही आप पत्थर का बरसा रहे…

शाहजहांपुर में नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर आज मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे SP एस. आनंद ने उनके सामने हाथ जोड़कर कहा, ‘हम आपकी सुरक्षा के लिए हैं तो क्यों पुलिस को पत्थर का सामना करना पड़ रहा है।

SP ने कहा, ‘कोरोना काल में उन लोगों को बहुत दिक्कत हुई, जिनको हर रोज कमाकर बच्चों का पालन-पोषण करना होता था। ऐसे में ऐसे हालत पैदा न करें, जिससे उन लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़े, जो लोग हर रोज परिवार का पालन करने के लिए रोजगार की तलाश में निकलते हैं।

बता दें, टाउनहाल स्थित मस्जिद के बाहर शहर के इमाम हुजूर अहमद मंजरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए। उन्होंने नारेबाजी कर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वालीं नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर SP एस. आंनद, SP सिटी संजम कुमार, ADM रामसेवक द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।

टीवी डिबेट पर लगे रोक
विरोध प्रदर्शन कर रहे सैय्यद कासिम रजा ने SP एस. आनंद से कहा, इस तरह की टीवी डिबेट पर रोक लगाई जाए, जिसमें किसी के धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है। ऐसी टिप्पणी से प्रदेश के कुछ जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। इससे पहले भी लाखों मुस्लिम प्रदर्शन कर चुके हैं। कभी भी पत्थरबाजी की घटनाएं नहीं हुईं।

सैय्यद कासिम रजा ने कहा, इस बार भीड़ में वो कौन लोग शामिल थे, जिन्होंने पत्थरबाजी की। इन सब की शिनाख्त कर इनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। सैय्यद कासिम रजा ने मांग की है कि नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तार कर उनके ऊपर NSA की कार्रवाई की जाए।

क्यों पुलिस को निशाना बनाया जा रहा?
SP एस. आनंद ने प्रदर्शन में नारेबाजी कर रहे लोगों के सामने हाथ जोड़कर कहा, पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है तो फिर क्यों पुलिस पर पत्थरबाजी की जा रही है, क्यों पुलिस को निशाना बनाया जा रहा है? जबकि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। SP ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करते SP एस. आनंद।
प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करते SP एस. आनंद।

शांति व्यवस्था बनाए रखें
उन्होंने बताया, माहौल खराब होने के बाद सबसे ज्यादा व्यापार प्रभावित होता है। इससे उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, जो लोग रोज कमा खा रहे हैं। बंद होने से परिवार को पालने में बहुत कठिनाइयां आती हैं। कुछ समय पहले आपने कोरोना काल का कर्फ्यू देखा होगा। उस समय सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ी थी। इसलिए लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और माहौल को बिगड़ने न दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *