UP Assembly Election 2022 ….फतेहपुर सीकरी सीट पर जीत की हैट्रिक से चूक गई थी बसपा, 10 साल बाद लौटी थी भाजपा

फतेहपुर सीकरी पर जाट वोटरों का प्रभाव है. 10 साल तक बसपा के कब्जे में रही यह सीट 2017 में भाजपा के पाले में आ गई.

उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी विधानसभा (Fatehpur Sikri Assembly) आगरा (Agra) जिले की 9 विधानसभा सीटों में से एक है. यह फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह शहर अपनी ऐतिहासिक इमारतों और खासकर के बुलंद दरवाजे के लिए विश्व प्रसिद्ध है. इस शहर को मुगल बादशाह अकबर ने बसाया था. पहले इसका नाम फतेहबाद था, बाद में इसका नाम फतहपुर यानी विजय नगरी रख दिया गया था, जिसे हम फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri Assembly) के नाम से आज जानते हैं.

अब तक इन प्रत्याशियों ने दर्ज की है जीत

इस विधानसभा सीट (Fatehpur Sikri Assembly) पर 1957 में पहली बार विधानसभा के चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के स्वामी विष्णु वर्धन ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद कांग्रेस की चंपावती ने 1962 में जीत दर्ज की. 1967 में भारतीय जनसंघ का उम्मीदवार और 1969 में भारतीय क्रांति दल के रघुनाथ सिंह यहां से विधायक चुने गए थे. 1974 में कांग्रेस की चंपावती दूसरी बार इस सीट पर विधायक बनी थीं. 1977 और 1980 के विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार बदन सिंह यहां से लोक दल और जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए थे. 1991 में भाजपा के उम्मेद सिंह ने पहली बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

1996 और 2002 के विधानसभा चुनाव में चौधरी बाबूलाल ने एक बार निर्दलीय और एक बार लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे. 2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Fatehpur Sikri Assembly) से बसपा के प्रत्याशी सूरज पाल सिंह विधायक चुने गए थे.

2012 के विधानसभा चुनाव में सूरजपाल फिर से दूसरी बार बीएसपी के टिकट पर विधायक चुने गए, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में चौधरी उदयभान सिंह ने इस सीट पर भाजपा का कमल खिलाया.

2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Fatehpur Sikri Assembly) से बसपा के सूरज पाल सिंह विधायक चुने गए थे. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार चाहर को हराया था. इस चुनाव में बसपा के सूरज पाल सिंह को 67,191 वोट मिले थे, जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजकुमार चाहर को 61,568 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रालोद के चौधरी बाबूलाल थे, उन्हें 34,330 वोट मिले थे. चौधरी बाबूलाल दो बार के विधायक रह चुके थे, जबकि चौथे नंबर पर जनक्रांति पार्टी के ओमप्रकाश थे, जिन्हें 15,503 वोट मिले थे. भाजपा के जितेंद्र फौजदार पांचवें नंबर पर थे और उन्हें 6,927 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के डॉक्टर सत्यप्रकाश छठे नंबर पर थे, उन्हें 4,333 वोट मिले थे. पीस पार्टी के एजाज अहमद को 3,372 वोट मिले थे.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के चौधरी उदयभान सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने बसपा के सूरज पाल सिंह को हराया था. इस चुनाव में भाजपा के चौधरी उदय भान सिंह को 1,08,586 वोट मिले थे, जबकि बसपा के सूरज पाल सिंह को 56,249 वोट मिले थे और तीसरे नंबर पर रहे रालोद के बृजेश कुमार चाहर को 38,307 वोट मिले थे, जबकि चौथे नंबर पर समाजवादी पार्टी के लाल सिंह थे, जिन्हें 21,884 वोट मिले थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी सीट (Fatehpur Sikri Assembly) पर भाजपा का वोट शेयर 45.35 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 24.53 प्रतिशत था. वहीं रालोद का वोट शेयर 16.71 प्रतिशत और सपा का वोट शेयर 9.55 प्रतिशत था. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी दलों की निगाहें इस सीट को जीतने पर टिकी होंगी. इस सीट पर सबसे ज्यादा जाट उम्मीदवारों को अब तक जीत मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *