लहार sdop व थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में हो रहा था पनडुब्बियो से अवैध खनन
लहार sdop व थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में हो रहा था पनडुब्बियो से अवैध खनन
भिंड : लहार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सिंध नदी में बीचोंबीच कोख को छलनी करने का कार्य कर रही पनडुब्बियों पर आज कार्यवाही हुई । ओर उन सभी पनडुब्बियो को पुलिस विभाग द्वारा सिर्फ छतिग्रस्त करने की कोशिश की गई ।
जब अग्रित पत्रिका टीम ने रेत माफियाओ से बात की तो उन कहना था अगर कार्यवाही के दौरान अगर विभाग द्वारा पनडुब्बि पर कार्यवाही होती है जिसमे छतिग्रस्त आगजनी जैसे हालात होते है । तो कुछ खर्च 30 से 40 हजार देकर दुवारा चलने के लिए दुरस्त कर लिया जाता है । और कुछ दिनो में अवैध रेत का कारोबार जोर पकड़ लेता है
रेत माफियाओ का कहना है कि बिना विभाग ओर राजनीति की सहमति के बगैर चलना मुमकिन है
कार्यवाही होती है कुछ दिन दिखावा किया जाता है और अंत मे अवैध उत्खनन पुनः चालू हो जाता है ।
अग्रित पत्रिका के सूत्र कहते है । जिले में सबसे अधिक अवैध उत्खनन लहार थाना क्षेत्र में होता है । इस पर कई सालो से उच्च अधिकारी अवैध रेत रोकने की योजना बनाते है । लेकिन आज तक पूर्णता सफलता नही मिल सकी है