जियो 4G स्मार्टफोन 6,499 रुपए में मिलेगा, 1999 रुपए देकर किस्तों में ले सकेंगे; दिवाली से शुरू होगी बुकिंग
जियो ने अपने पहले 4G स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट की कीमत की घोषणा कर दी है। इस फोन की कीमत 6,499 रुपए तय की गई है। ग्राहक इस फोन को 1,999 देकर खरीद सकते हैं। बाकी अमाउंट 18 और 24 महीने की आसान EMI पर दे पाएंगे। इस स्मार्टफोन को रिलायंस जियो और गूगल ने साथ मिलकर तैयार किया है। इससे पहले गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा था कि फोन को दिवाली तक लॉन्च किया जाएगा।