UP Assembly Election 2022: आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा पर बसपा का दबदबा, जानिए क्या है इस सीट का राजनीतिक समीकरण
आजमगढ़ क्षेत्र सपा का गढ़ माना जाता है. लेकिन 2017 में सगड़ी विधानसभा में बसपा प्रत्याशी वंदना सिंह ने जीत हासिल की थी.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में कुल 10 विधानसभा सीटें हैं. इसमें सगड़ी विधानसभा (Sagri Assembly) भी शामिल है. आजमगढ़ जिला उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल हिस्से में स्थित है. आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां के सभी विधानसभा सीटों पर सपा की मजबूत उम्मीदवारी मानी जाती है. वर्तमान में आजमगढ़ से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सांसद हैं.
2017 में सपा को लगा झटका
विधानसभा चुनाव 2017 में सपा और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बड़ा झटका लगा था. 2017 के चुनाव में भाजपा ने अपना खाता खोलते हुए एक सीट पर जीत दर्ज की. वहीं बसपा ने बड़ी सेंधमारी करते हुए चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं सपा के खाते में पांच सीट ही रह गई थीं. सगड़ी विधानसभा (Sagri Assembly) में बसपा प्रत्याशी वंदना सिंह ने जीत हासिल की थी. विधानसभा चुनाव 2012 की बात करें तो पूरी तरह से यह जिला सपा मय था. यहां से सपा ने 9 सीटें जीती थी जबकि एक सीट बसपा ने जीती थी.
पिछले चुनावों के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की वंदना सिंह को 62203 वोट मिले और समाजवादी पार्टी के जयराम पटेल दूसरे स्थान पर रहे, उन्हें 56728 वोट मिले. वहीं 2012 में समाजवादी पार्टी के अभय नारायण ने 56114 मत प्राप्त करके बहुजन समाज पार्टी के संतोष कुमार सिंह को हराया था. कांग्रेस के अरविंद कुमार जायसवाल तीसरे स्थान पर रहे थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम पटेल को चौथे स्थान पर रहना पड़ा था. 2007 में समाजवादी पार्टी के सर्वेश कुमार सिंह ने 47422 मत प्राप्त करके बहुजन समाज पार्टी के मलिक मसूद को हराया था. जेडीयू का उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे थे. 2002 में बहुजन समाज पार्टी के मालिक मसूद ने समाजवादी पार्टी के रामप्यारे सिंह को हराया था. वहीं अपना दल के श्याम तीसरे स्थान पर रहे थे. जबकि कांग्रेस के अरविंद जायसवाल को चौथे स्थान पर रहना पड़ा था.
कुल मतदाता
सगड़ी विधानसभा (Sagri Assembly) में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 3 हजार 528 है, जिसमें महिलाओं की संख्या 1,32,259 जबकि पुरुषों की संख्या 1,61 240 है.