चुनावो में नहीं रुक रहा कैश बरामद होने का सिलसिला:निर्वाचन विभाग की टीम ने करीब 23 लाख रूपये किये सीज
विधानसभा चुनावों में चेकिंग के दौरान लगातार एसएसटी की टीम कैश बरामद कर रही है। आज ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने दो गाड़ियों से करीब तीन लाख रुपये बरामद किए। जिनके बारे में कैश के मालिक कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं करा पाए। जिसके बाद निगरानी विभाग द्वारा कैश को सीज कर दिया गया।
चुनावो में पैसे बरामद होने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहे है।आज भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस व एसएसटी 2 परीचौक पर चैकिंग कर रही थी।उसी दौरान एक गाड़ी से चैकिंग के दौरान 2,94,000 रुपये बरामद हुए।वही एक अन्य स्कार्पियो से 88,000 रुपये बरामद हुए।इस दौरान जिन लोगो से ये पैसे बरामद हुए वो कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नही कर पाए।जिसके चलते उस कैश को सीज कर दिया गया ।इस दौरान कुल 3 लाख 82 हज़ार रुपये सीज किया गया।
नोएडा में स्विफ्ट कार से 20 लाख रुपये हुए बरामद
वही नोएडा में उड़नदस्ता दल के द्वारा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार से 20 लाख रुपये बरामद किए गए।इस कैश में बारे में भी कैश ले जाने वाला कोई कागजात उपलब्ध नही करा पाया ।जिसके बाद 20 लाख रुपये को सीज कर दिया गया।
चुनावो में महज 15 दिन हो चुके है करीब दो करोड़ रुपये सीज
इन विधानसभा चुनावों के दौरान 14 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक निर्वाचन विभाग द्वारा बनाई गई टीमों ने करीब दो करोड रुपए सीज किया है। यह रकम अलग-अलग स्थानों पर सीज की गई है और अलग अलग गाड़ियों से इसको बरामद किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा रकम नोएडा विधानसभा में सीज की गई है।
कब कब बरामद हुआ कैश
14 जनवरी 95,500 नोएडा 61
15 जनवरी 2500000 नोएडा 61
17 जनवरी 500000 नोएडा 61
18 जनवरी 9930500 नोएडा 61
19 जनवरी 472400 नोएडा 61
19 जनवरी 400000 दादरी 62
21 जनवरी 496000 नोएडा 61
23 जनवरी 271000 नोएडा 61
24 जनवरी 300000 नोएडा 61
26 जनवरी 2123990 नोएडा 61
27 जनवरी 301000 नोएडा 61
27 जनवरी 250000 दादरी 62
30 जनवरी 294000 दादरी 62
30 जनवरी 88000 दादरी 62
30 जनवरी 2000000 नोएडा 61