Delhi: चांदनी चौक मोटर-फ्री ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर के लिए दिल्ली सरकार को मिला ईनाम, केंद्र सरकार ने दिया अवार्ड
दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को अपनी चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना के लिए शहरी परिवहन के क्षेत्र में उत्कृष्टता पुरस्कार जीता है. यह पुरस्कार भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा प्रदान किया गया
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) को घनी बसावट वाले वाले पुराने इलाके चांदनी चौक में 1.4 किलोमीटर लंबे इलाके में बेहतरीन गैर मोटर परिवहन प्रणाली स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने शुक्रवार को अपनी चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना के लिए शहरी परिवहन के क्षेत्र में उत्कृष्टता पुरस्कार जीता है. यह पुरस्कार भारत सरकार की ओर से आवास और शहरी कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) द्वारा प्रदान किया गया.
दरअसल, दिल्ली सरकार ने एक बयान में बताया कि “14वें शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय द्वारा किया गया था. ऐसे में दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन प्रणाली वाले शहर की श्रेणी में सम्मान के साथ सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) द्वारा प्रदान किया गया. पुरस्कार चयन समिति (UMI 2021) ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) को चांदनी चौक पुनर्विकास की परियोजना के लिए सर्वश्रेष्ठ गैर-मोटर चालित परिवहन श्रेणी में शहरी परिवहन में उत्कृष्टता का पुरस्कार दिया गया.
सीएम ने किया पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन
बता दें कि बीते साल सितंबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पुनर्विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया, जिसके तहत लाल किले और फतेहपुरी मस्जिद के बीच 1.4 किलोमीटर की दूरी को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच केवल पैदल यात्री क्षेत्र में बदल दिया गया है.
चांदनी चौक के पराठे और कचौरी की पुरानी दुकाने है मशहूर
गौरतलब है कि चांदनी चौक के पराठे और यहां की कचौरी की पुरानी दुकानें अपने शानदार जायके के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यहां आने-जाने वाले चांदनी चौक के स्थानीय स्वाद का भी आनंद ले सकें, इसके लिए यहां रात 12 बजे तक स्ट्रीट फूड बेचने को भी अनुमति दी गई है. हालांकि आज चांदनी चौक की मुख्य सड़क दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, यह पुनर्विकास कार्य एक झलक है कि कैसे दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाएगी.