ड्यूटी रजिस्टर में हस्ताक्षर कर‎ गायब हुए डॉक्टर, डेंगू जांच 7 घंटे के‎​​​​​​​ बजाए 12 घंटे बाद भी नही‎ मिलने पर जताई नाराजगी‎

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की पहले से ही‎ कमी है और जो डॉक्टर तैनात है वह अस्पताल‎ में कम ही मिल रहे है। इस पर दो बार कलेक्टर‎ने निरीक्षण कर नोटिस भी जारी किए। लेकिन‎ इन हालातों में कोई बदलाव नही किया। क्योंकि‎ जब अचानक से एसडीएम लोकेंद्र सरल‎ जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्हें दो डॉक्टर‎ गायब मिले, जबकि रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर‎ थे।इस पर नोटिस जारी किए गए।‎ शनिवार को श्योपुर एसडीएम लोकेंद्र सरल ने‎ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।‎ इस निरीक्षण में उनके साथ अस्पताल के‎ आरएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा साथ रहे।अस्पताल‎ में औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति‎ रजिस्टर चेक किया।

इसके बाद डॉक्टर को‎ उनके केबिन व अन्य स्थानों पर देखा। जिसमें‎ सामने आया कि उपस्थिति रजिस्टर में तो डॉ.‎ रेखा जैन और डॉ. संजय मंगल के हस्ताक्षर तो‎ थे, लेकिन वह अस्पताल में ड्यूटी से गायब‎ मिले। जबकि डॉ. रेखा जैन ने एक बाद यानी‎ रविवार को ऑफ (छुट्टी) भी दर्शाई हुई थी।‎ इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की और‎ आरएमओ को दोनों डॉक्टरों को नोटिस जारी‎ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जब वह‎ डेंगू जांच लैब में पहुंचे तो दो लोगों ने बताया‎ कि उन्होंने डेंगू की जांच कराई, जिसे अब तक‎नही दिया गया। उन्हें दूसरा दिन हो चुका है। इस‎ पर एसडीएम ने कहा कि जांच का सात घंटे‎ का नियम है और नियम में ही जांच उपलब्ध‎ कराई जाए।‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *