Metro Stations पर बंदरों को डराने के लिए लगाए गए लंगूर के कटआउट, नजर आ रहा है फर्क
बादशाह नगर स्टेशन के कंट्रोलर ने बताया कि लंगूरों के कटआउट्स की जगह मेट्रो प्रशासन लगातार बदलता रहता है ताकि बंदरों को ये चलती हुई चीजें लगें।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की लखनऊ मेट्रो ने मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों की समस्या से निजात पाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। लखनऊ मेट्रो ने शहर के 9 मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों को डराने के लिए लंगूर के कटआउट लगाए हैं। मेट्रो स्टेशनों पर इन कटआउट्स को लगाने से फर्क भी दिखाई दे रहा है।
उन्होंने बताया कि लंगूरों की इन कटआउट्स के साथ जब उनकी आवाजें मेट्रों स्टेशनों पर बजाई गईं तो असर दिखना भी शुरू हो गया। बादशान नगर स्टेशन के कंट्रोलर ने बताया कि लंगूरों के कटआउट्स की जगह मेट्रो प्रशासन लगातार बदलता रहता है ताकि बंदरों को ये चलती हुई चीजें लगें।