80 लाख के गहने लूट का खुलासा…:पिस्टल अड़ाकर नहीं हुई थी लूट, कारोबारी की बेटी को लालच देकर निकलवाए थे गहने, ऑन लाइन ट्रेडिंग में हुए लॉस को पटाना चाहता था आरोपी

  •  पुलिस ने बरामद किया पूरा माल…..

ग्वालियर के थाटीपुर में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की बेटी पर पिस्टल अड़ाकर उसके ही दोस्त द्वारा 80 लाख रुपए के गहने की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। असल में पिस्टल अड़ाकर कोई लूट हुई ही नहीं थी। आरोपी ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता है। उसे लाखों का नुकसान हो चुका था। कारोबारी की इंजीनियर बेटी उसकी दोस्त थी। इसलिए उसने उसे दोस्ती में उलझाकर धीरे-धीरे यह माल निकलवा लिया। पर दो महीने बाद जब कारोबारी को जेवरात गायब होने का पता लगा तो डर कर उसकी बेटी ने यह लूट की कहानी बना दी। घटना 10 अगस्त 2021 की थी, लेकिन FIR थाटीपुर थाने में 23 अक्टूबर को हुई थी। पर 8 दिन में पुलिस ने पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया है। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद ऐंठा गया पूरा माल बरामद कर लिया है। आरोपी की प्लानिंग इन गहनों को ऑनलाइन ट्रेडिंग में इन गहनों को गिरवी रखकर अपना घाटा पूरा करना था।

पूरे मामले का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक अमित सांघी
पूरे मामले का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक अमित सांघी

यह था पूरा मामला
– थाटीपुर स्थित सत्यम अपार्टमेंट के रहने वाले राजेश कुमार गर्ग ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में उनके ट्रक चलते हैं। उनकी बेटी राशि गर्ग (24) नोएडा में रहकर इंजीनियरिंग कर रही है। अगस्त माह में उनकी बेटी ग्वालियर आई थी। मुरार स्थित सिंहपुर रोड का रहने वाला अवनीश दुबे भी राशि के साथ नोएडा में पढ़ता है। साथ ही दोनों की दोस्ती काफी गहरी है। 23 अक्टूबर को कारोबारी अपनी बेटी राशि को लेकर थाटीपुर थाना पहुंचे और शिकायत की कि उनकी बेटी राशि से उसका दोस्त अवनीश उर्फ राहुल दुबे 80 लाख के गहने पिस्टल अड़ाकर लूट ले गया है। कहानी कुछ इस प्रकार सुनाई। कि 10 अगस्त को राशि घर में अकेली थी। इसी दौरान अवनीश एक युवती के साथ राशि के घर मिलने आया। अवनीश ने कहा कि युवती उसकी बहन है। यहां दोनों कुछ देर बैठे। इसके बाद जैसे ही उसे पता लगा कि राशि घर में अकेली है तो उसने कमर से पिस्टल निकालकर उस पर अड़ा दी। उसे गोली मारने की धमकी देकर तिजोरी की चाबी मांगी। राशि ने उसे चाबी थमा दी। इसके बाद तिजोरी में जितने भी रुपए व जेवर थे, वह सब उसने निकालकर बैग में रख दिए। गोली मारने की धमकी देकर भाग गया। इसके बाद डरी सहमी छात्रा नोएडा चली गई। जब दो महीने बाद पिता ने अलमारी खोली तो गहने गायब मिले। फिर बेटी से पूछा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। प्रारंभिक पड़ताल में मामला फर्जी लग रहा था। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू हुई।
मामला निकला ऑनलाइन ट्रेडिंग का
– इस मामले में पुलिस जब जांच पड़ताल की तो पहले अवनीश घर गायब मिला। पर पुलिस की टीम लगातार उस पर फंदा कसती रही। सोमवार सुबह आरोपी को नोएडा से पुलिस ने उठा लिया। इसके बाद असली मामले का खुलासा हुआ है। अवनीश ने बताया कि उसने कोई लूट नहीं की है बल्कि राशि उसकी अच्छी दोस्त है। वह ऑनलाइन ट्रेडिंग का बिजनिश करता है। जिसमें कुछ समय से उसे काफी घाटा हुआ था। इसी घाटे को पटाने के लिए उसने धीरे-धीरे करोबारी की बेटी और अपनी दोस्त से गहने लिए थे। इनको वह गिरवी रखकर अपने घाटे को पटाना चाहता था। पूरी कहानी सामने आने के बाद पुलिस ने अवनीश उर्फ राहुल की निशानदेही पर 1 किलो 227 ग्राम सोने के गहने, 76 ग्राम हीरे के गहने बरामद कर लिए हैं। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रॉफिट देने की बात भी कही
– आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग खेलता है। इसमें उसकी रकम फंस गई थी। इसलिए उसने अपनी दोस्त से गहने लिए थे। कई बार उसने उसको प्रॉफिट के रुपए भी दिए थे। विगत कुछ समय से ट्रेडिंग कंपनी ने उसके अकाउंट होल्ड कर दिए थे। जिस कारण न तो वह गहने लौटा पा रहा था न ही रुपए दे पा रहा था। इसी बीच यह खुलासा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *