खाद्य विभाग की छापेमारी:मोर बाजार में मावा के 22 सैंपल जांच में मानक के अनुरूप निकले
चलित लैब सोमवार को ग्वालियर आ गई। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक इस लैब को मोर बाजार में भेजा गया। यहां इसी समय पर भिंड-मुरैना से लोडिंग गाड़िया मावा की डलिया लेकर आती हैं। चलित लैब में मावा कारोबारियों ने अपना-अपना मावा चेक कराया गया। कुल 22 सैंपलों की जांच हुई। जांच में मावा के सभी सैंपल मानक के अनुरूप पाए गए।
कुछ लोगों ने दूध के सैंपलों की जांच कराई, जिसमें एक सैंपल अमानक स्तर का पाया गया। उसमें पानी की मात्रा अधिक पाई गई। इसके बाद विभिन्न दुकानों से लाई गई मिठाईयों के सैंपलों की भी जांच हुई जो जांच में मानक अनुरूप निकली।
एसडीएम एवं जिला अभिहित अधिकारी संजीव खेमरिया ने बताया कि मंगलवार को चलित लैब मुरार क्षेत्र में भेजेंगे और सैंपलों की जांच कराएंगे, लेकिन मोर बाजार में हर रोज चलित लैब भेजकर यहां आने वाले मावा की जांच कराई जाएगी। साथ ही शहर के अन्य क्षेत्र जहां पर मावा आते हैं, वहां पर भी चलित लैब को भेजकर जांच कराएंगे।