UP Assembly Elections 2022: बदलापुर विधानसभा पर भाजपा का दबदबा, इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला
2017 में भाजपा के रमेश चंद्र मिश्रा बदलापुर सीट से विधायक बने थे. 2012 में ओम प्रकाश दुबे ने सपा से जीत दर्ज की थी
उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव के लिए यूपी तैयार हो रहा है. राजनीतिक दलों के साथ सरकारी तंत्र भी चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा सीट (Badlapur Assembly Seat) पर चुनाव बेहद दिलचस्प मुकाबले वाला होने वाला है. बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे अमित शाह सहित कई दिग्गज नेताओं ने चुनावी सभा करके यह सीट भाजपा की झोली में डाली थी. बदलापुर विधानसभा (Badlapur Assembly Seat) जौनपुर जिले की एक बेहद अहम सीट मानी जाती है. विधानसभा में क्षेत्रीय नेताओं ने अपने पक्ष में मतदाताओं को करने के लिए गुणा गणित में जुट गए हैं.
बदलापुर का इतिहास
2017 के विधानसभा में भाजपा के रमेश चंद्र मिश्रा पहले और बसपा के लालजी यादव दूसरे और समाजवादी पार्टी के ओम प्रकाश दुबे उर्फ बाबा तीसरे स्थान पर रहे थे. वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश दुबे उर्फ़ बाबा ने समाजवादी पार्टी से 65278 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के लाल जी यादव को शिकस्त दी थी. इस चुनाव में लालजी यादव 49085 वोट पाए. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर में इस सीट (Badlapur Assembly Seat) पर रमेश मिश्रा 60237 वोट पाकर चुनाव जीते. जबकि बसपा के लालजी यादव 57865 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. आगामी 2022 के चुनाव में इस सीट (Badlapur Assembly Seat) पर भाजपा, बसपा, सपा का त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.
जातीय समीकरण
बदलापुर विधानसभा (Badlapur Assembly Seat) में ब्राह्मण, ठाकुर, यादव, पटेल, मौर्य, कुम्हार, सुनार मतदाताओं की आबादी रहती है. कुल मतदाताओं की संख्या 317614 है. इसमें पुरुष 167915 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 149696 है. बदलापुर विधानसभा (Badlapur Assembly Seat) में सड़क, बिजली, पानी की समस्याओं के साथ स्थानीय रोजगार की व्यवस्था न होना अहम समस्या है. इसकी मांग बीते कई चुनाव से लगातार की जा रही है. चुनाव के बाद भी यह मुद्दे जस के तस बने रहते हैं.