UP Assembly Election 2022: रामपुर जिले की बिलासपुर विधानसभा सीट पर सभी दलों की निगाह, दांव पर होगी राज्यमंत्री की प्रतिष्ठा
बिलासपुर सीट पर मौजूदा विधायक सरदार बलदेव हैं. उन्होंने दो बार के विधायक संजय कपूर को हराकर कब्जा जमाया था
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा 2022 के चुनाव होने वाले हैं. रामपुर जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें बिलासपुर 36 नंबर का एक विधानसभा क्षेत्र है. इस सीट (Bilaspur Assembly Seat) पर अभी भाजपा का कब्जा है. यहां से सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायक सरदार बलदेव सिंह औलख हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने उन्हें जल संचयन राज्यमंत्री भी बनाया है
बिलासपुर विधानसभा (Bilaspur Assembly Seat) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के बॉर्डर वाली विधानसभा है. यहां सिख समुदाय के लोग ज्यादा रहते हैं. इस सीट पर पिछले 10 सालों में कांग्रेस के संजय कपूर जीतकर विधायक बनते आ रहे थे, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सरदार बलदेव सिंह ने उन्हें हराकर यह सीट अपने पाले में कर ली.
2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bilaspur Assembly Seat) से कांग्रेस के संजय कपूर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वह 2007 से 2017 तक लगातार 10 साल विधायक रहे थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी की बीना भारद्वाज को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय कपूर को 52818 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बीना भारद्वाज को 42641 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के अमरीश कुमार थे, जिन्हें 36224 वोट मिले थे, जबकि चौथे नंबर पर महान दल के शाहिद हुसैन थे, जिन्हें 7810 वोट मिले थे. राष्ट्रीय लोक मंच के उम्मीदवार परवेज अली को 6738 वोट मिले थे.
2012 विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bilaspur Assembly Seat) पर कांग्रेस का वोट शेयर 27.2 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही सपा का वोट शेयर 21.97 प्रतिशत, बसपा का वोट शेयर 18.66 प्रतिशत, महान दल का वोट शेयर 4.3 प्रतिशत था, जबकि राष्ट्रीय लोक मंच का वोट शेयर 3.40 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bilaspur Assembly Seat) से भाजपा के सरदार बलदेव सिंह औलख चुनाव जीतकर विधायक बने. उन्होंने लगातार 10 साल तक विधायक रहे कांग्रेस के संजय कपूर को इस चुनाव में शिकस्त दी. इस चुनाव में भाजपा के बलदेव सिंह को 99100 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के संजय कपूर को 76741 वोट मिले थे. वहीं बीएसपी के प्रदीप कुमार तीसरे नंबर पर थे, उन्हें 39344 वोट मिले थे. पीस पार्टी के शाहिद हुसैन खान को 2688 वोट मिले थे. वह पिछला चुनाव महान दल के टिकट पर लड़े थे. वहीं रालोद के संतोष शर्मा को 2439 वोट मिले थे और उन्हें पांचवें नंबर पर संतोष करना पड़ा था.
2017 के चुनाव में पार्टियों का इस सीट पर वोट शेयर
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bilaspur Assembly Seat) पर भारतीय जनता पार्टी को 44.31 प्रतिशत वोट मिला था, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 74.31 प्रतिशत वोट मिला था. तीसरे नंबर पर रही बसपा को 17.59 प्रतिशत, पीस पार्टी को 1.2 प्रतिशत वोट मिला था. वहीं रालोद को 1.1 प्रतिशत वोट मिला था. अब देखना होगा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bilaspur Assembly Seat) पर सरदार बलदेव सिंह औलख का जादू चलता है या मतदाता किसी दूसरे पार्टी के प्रत्याशी को मौका देते हैं.