UP Assembly Election 2022: रामपुर की मिलक विधानसभा सीट पर भाजपा का दबदबा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
मिलक विधानसभा एक सुरक्षित सीट है. यहां से भाजपा की राजबाला विधायक हैं. 2012 में यह सीट सपा के खाते में थी.
उत्तर प्रदेश की मिलक विधानसभा सीट (Milak Assembly Seat) रामपुर जिले में आती है. यह एक सुरक्षित विधानसभा सीट है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की राजबाला मौजूदा विधायक है. इस विधानसभा सीट पर हुए 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के विजय सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने कांग्रेस के चंद्रपाल सिंह को हराया था. सपा के विजय सिंह को इस चुनाव में 56798 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रपाल सिंह को 36635 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के राधेश्याम थे, जिन्हें 34964 वोट मिले थे. वहीं चौथे नंबर पर भाजपा के काशीराम थे, जिन्हें 26978 वोट मिले थे.
2012 विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Milak Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 31.54 प्रतिशत था. कांग्रेस का वोट शेयर 20.35 प्रतिशत, बसपा का वोट शेयर 19.42 प्रतिशत था, जबकि चौथे नंबर पर रही भाजपा का वोट शेयर 14.99 प्रतिशत था.
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Milak Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजबाला चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के विजय सिंह को हराया था. विजय सिंह 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Milak Assembly Seat) से विधायक थे. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजबाला को 89861 वोट मिले थे, जबकि सपा प्रत्याशी विजय सिंह को 73194 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के राधेश्याम थे, जिन्हें 39271 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रपाल सिंह थे, जिन्हें 7914 वोट मिले थे.
2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में मिलक सीट से भाजपा का वोट शेयर 41.54 प्रतिशत था, जबकि सपा का वोट शेयर 33.84 प्रतिशत था. वहीं तीसरे नंबर पर रही बसपा का वोट शेयर 18.16 प्रतिशत था, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रपाल सिंह का वोट प्रतिशत 3.66 था.