UP Assembly Election 2022: बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा का दबदबा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
नूरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है. पिछले दो चुनावों से यहां भाजपा के लोकेंद्र सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने.
उत्तर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट (Noorpur Assembly Seat) बिजनौर जिले में आती है. यह नगीना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती है. यह विधानसभा सीट मुरादाबाद और अमरोहा की सीमा से सटी हुई है. 1967 में यहां पहली बार विधानसभा के चुनाव हुए थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकेंद्र सिंह विजयी हुए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन को हराया था.
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह को 79172 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के प्रत्याशी नईम उल हसन को 66436 वोट मिले थे. वहीं बसपा के गौहर इकबाल तीसरे नंबर पर थे, उन्हें 45902 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर महान दल के विजय पाल सिंह थे, उन्हें 5338 वोट मिले थे. रालोद के योगेश उर्फ टिल्लू त्यागी को 2172 वोट मिले थे.
2018 उपचुनाव में सपा ने मारी बाजी
भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर साल 2018 में उपचुनाव कराया गया. इस चुनाव में सपा के नईम उल हसन ने बाजी मारी और चुनाव जीतकर विधायक बन गए. उन्होंने भाजपा के अविनाश सिंह को हराया था.
2017 विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट प्रतिशत
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Noorpur Assembly Seat) पर भाजपा का वोट शेयर सबसे अधिक 38.99 प्रतिशत था. वहीं दूसरे नंबर पर रही समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 32.71 प्रतिशत, बसपा का वोट शेयर 22.6 प्रतिशत, महान दल का वोट शेयर 2.63 प्रतिशत, जबकि रालोद का वोट शेयर 1.75 प्रतिशत था.
2012 विधानसभा चुनाव नूरपुर सीट के आंकड़े
2012 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट (Noorpur Assembly Seat) से भाजपा के लोकेंद्र सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने बसपा के मोहम्मद उस्मान को हराया था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह को 47566 वोट मिले थे, जबकि बसपा के मोहम्मद उस्मान को 42093 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के कुतुबुद्दीन को 34798 वोट मिले थे. वहीं महान दल के गौहर इकबाल को 32141 वोट प्राप्त हुए थे.
2012 के चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर
2012 के चुनाव में इस सीट (Noorpur Assembly Seat) पर भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 26.94 प्रतिशत था, जबकि बसपा का वोट शेयर 23.8 4 प्रतिशत था. वहीं समाजवादी पार्टी का वोट शेयर 19.71 प्रतिशत, महान दल का वोट शेयर 18.21 प्रतिशत, रालोद का वोट शेयर 5.99 प्रतिशत था.
नूरपुर विधानसभा के कुल मतदाताओं की संख्या
नूरपुर विधानसभा (Noorpur Assembly Seat) में 2012 के आंकड़ों के मुताबिक कुल 269545 मतदाता थे. इनमें 146996 पुरूष, जबकि 122546 महिला मतदाता शामिल थीं.