UP Assembly Election 2022: जैदपुर विधानसभा पर 2017 में था भाजपा का कब्जा, उपचुनाव में गवां बैठी सीट

2017 में भाजपा के उपेंद्र रावत ने जैदपुर सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने तनुज पुनिया को इस सीट से हराया था

जैदपुर विधानसभा सीट (Zaidpur Assembly Seat) 2012 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस सीट पर अब तक सिर्फ दो बार चुनाव हुए हैं और एक बार उपचुनाव भी हुआ है. वहीं आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर हुए दोनों चुनावों में सपा और बीजेपी की एक-एक बार जीत हुई है. एक उपचुनाव में यह सीट भाजपा से छीन गई और सपा ने फिर से कब्जा कर लिया.

राजनीतिक इतिहास

2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट (Zaidpur Assembly Seat) पर पहली बार चुनाव हुआ. समाजवादी पार्टी ने रामगोपाल को अपना प्रत्याशी बनाया है तो बीएसपी ने वेद प्रकाश रावत को. वहीं चुनाव में समाजवादी पार्टी के रामगोपाल ने बसपा के वेद प्रकाश रावत को हराकर इस सीट पर अपनी जीत का खाता खोला. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को 76869 मत मिले. जबकि बहुजन समाज पार्टी के वेद प्रकाश रावत को 53828 मत मिले. वही कांग्रेश की बैजनाथ रावत को 52010 मत मिले, वह तीसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में भाजपा के राम नरेश रावत चौथे स्थान पर थे.

2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी उपेंद्र रावत चुनाव मैदान में थे. वहीं कांग्रेस ने पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को इस सीट से उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में भाजपा के उपेंद्र रावत को एक 111064 में मत मिले. जबकि तनुज पुनिया 81883 वोट पाकर दूसरे स्थान पर थे. बसपा के उम्मीदवार कुमारी मीता गौतम को 48095 वोट मिले. वहीं सपा के राम गोपाल रावत को केवल 4383 मत मिले.

बाद में बाराबंकी लोकसभा सीट से उपेंद्र रावत भाजपा से सांसद चुन लिए गए जिसके चलते रिक्त हो गई. इस पर 2019 में ही उपचुनाव कराए गए. इस बार भाजपा ने अमरीश रावत को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं सपा ने गौरव रावत को अपना प्रत्याशी बनाया. उपचुनाव भी खासा दिलचस्प रहा. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के गौरव रावत ने जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के अमरीश रावत को 4509 वोटों से हराया. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश आंबेडकर चौथे स्थान पर थे. इस उपचुनाव में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगाई लेकिन जीत सपा को ही मिली.

इस तरह बाराबंकी की 6 विधानसभा सीटों में 2017 में जहां केवल एक सीट पर सपा को जीत मिली. वहीं अब उपचुनाव में इस विधानसभा सीट पर भी सपा प्रत्याशी दोबारा जीतने में सफल हुए. बाराबंकी में 2 सीटों पर सपा का कब्जा हो गया है.

जातीय समीकरण

इस विधानसभा सीट (Zaidpur Assembly Seat) पर यादव, कुर्मी रावत और मुसलमान जातियों के मतदाताओं की संख्या है. वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

कुल मतदाता – 379754

पुरूष मतदाता – 201621

महिला मतदाता – 178118

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *