UP Assembly Election 2022: अलीगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के सामने होगी सपा की चुनौती, जानिए इससे जुड़ी हर अपडेट

अलीगढ़ विधानसभा सीट पर 2017 के पहले 10 सालों तक सपा का कब्जा था. 2017 में भाजपा के संजीव राजा ने जीत दर्ज की.

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ विधानसभा सीट (Aligarh Assembly Seat) जिले की 7 विधानसभा सीटों में से एक है. यह अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां से मौजूदा विधायक भारतीय जनता पार्टी के संजीव राजा है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी के जफर आलम को 15,440 वोटों के अंतर से हराकर यह चुनाव जीता था.

• अलीगढ़ तालों के कारोबार और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कारण विश्व प्रसिद्ध है.

•  1996 अलीगढ़ मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी.

• अलीगढ़ घोड़े पालने के लिए भी प्रसिद्ध है.

•  अलीगढ़ में ताले, कैंची, छुरियां, सरौते आदि बनाने के कई कारखाने हैं.

उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार अलीगढ़ के नाम को बदलने को लेकर खूब चर्चा में रही है. अलीगढ़ में 5 तहसीलें आती हैं. इनमें अतरौली, खैर, इगलास, कोल और गभाना हैं. अलीगढ़ विधानसभा सीट (Aligarh Assembly Seat) पर भारतीय जनता पार्टी ने पहला चुनाव 1989 में जीता था. भाजपा ने लगातार तीन चुनाव 1989, 1991 और 1993 में जीत दर्ज की थी. इन चुनावों में भाजपा के कृष्ण कुमार नवमन लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे.

1996 में समाजवादी पार्टी के अब्दुल खालिक यहां से विधायक चुने गए थे, जबकि 2002 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विवेक बंसल यहां से विधायक बने थे.

10 साल तक सपा का रहा कब्जा

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ विधानसभा सीट (Aligarh Assembly Seat) पर 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का कब्जा था. 2007 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से सपा के जमीर उल्लाह विधायक चुने गए थे, जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा के जफर आलम विधायक बने थे.

2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव राजा ने 10 साल तक सपा के कब्जे में रही. इस सीट (Aligarh Assembly Seat) को भाजपा की झोली में डाला था. उन्होंने चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जफर आलम को हराया था. जफर आलम 2012 के विधानसभा चुनाव में यहां से विधायक चुने गए थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव राजा को 1,13,752 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के जफर आलम को 98,312 वोट मिले थे, वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के मोहम्मद आरिफ थे, जिन्हें 25,704 वोट मिले थे.

2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर

2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट (Aligarh Assembly Seat) पर भाजपा का वोट शेयर 46.48 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही सपा का वोट शेयर 40.17 प्रतिशत और बसपा का वोट शेयर 10.5 प्रतिशत था.

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ विधानसभा सीट (Aligarh Assembly Seat) पर चार बार भाजपा ने जीत दर्ज की है, जबकि तीन बार सपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं दो बार कांग्रेस भी इस सीट पर जीतने में कामयाब रही ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *