17 नवंबर तक बंद रहेगा सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य! दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले- प्रदूषण की वजह से हर तरह के कंस्ट्रक्शन पर लगाई रोक

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने साफ किया है कि प्रदूषण (Delhi Pollution) की वजह से ही सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है. 17 नवंबर तक केंद्र या दिल्ली सरकार का कोई भी कंस्ट्रक्शन का काम नहीं हो सकेगा.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण (Delhi Pollution) के बाद आप सरकार ने राजधानी में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय से जब सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि फिलहाल सभी निर्माण कार्य बंद हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के भीतर जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं , प्रदूषण की वजह से सबको बंद कर दिया गया है. गोपाल राय (Gopal Rai On Construction) ने कहा कि छोट-बड़े निर्माण कार्य चाहे वह केंद्र के हों या दिल्ली सरकार के सभी को बंद किया गया है.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री (Delhi Environment Minister) गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में निजी और MCD के कार्य समेत हर तरह के निर्माण कार्य फिलहाल बंद हैं. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से सरकार ने सभी स्कूल और ट्रेनिंग सेंटर को बंद करने का फैसला लिया था. सिर्फ उन जगहों को छूट होगी जहां पहले से परीक्षाएं हैं. गोपाल राय ने कहा कि निर्माण स्थलों पर 17 नवंबर तक काम बंद रहेगा. आगे का फैसला सरकार उसके बाद लेगी.

‘सभी तरह के निर्माण कार्य पर लगी रोक’

 

17 नवंबर तक नहीं होगा सेंट्रल विस्टा का काम

नए संसद भवन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. अगले साल तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. नया संसद भवन पुराने संसद भवन की तुलना में 17 हजार वर्गमीटर बड़ा होगा. कुल 64500 वर्गमीटर क्षेत्र में 971 करोड़ रुपये की लागत से नया संसद भवन बनाया जा रहा है. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के पास इसे बनाने का ठेका है. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से फिलहाल सभी तरह के निर्माण कार्यों पर दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है. 17 नवंबर तक केंद्र या दिल्ली सरकार समेत कोई भी निजी कंस्ट्रक्शन नहीं किया जा सकेगा. ऐसे में संसद भवन निर्माण कार्य भी रुक गया है.

दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालात खराब

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने साफ किया है कि प्रदूषण की वजह से ही सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है. अब चाहे वो काम केंद्र का हो या दिल्ली सरकार का 17 नवंबर तक नहीं किया जा सकेगा. उसके बाद के हालात को देखकर ही आगे का फैसला लिया जाएगा. बता दें कि राजधानी दिल्ली इन दिनों गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. हालात ये हो गए हैं कि लोगों का सांस लेना दोभर हो रहा है. हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तो लॉकडाउन लगाने का सुझाव तक सरकार को दे दिया है. हालांकि दिल्ली सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन तो नहीं लगाया है लेकिन स्कूलों को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है. इसके साथ ही सभी तरह के निर्माण कार्यं पर भी रोक लगा दी है. जिससे हालात काबू में हो सकें.

कनॉट प्लेस में एक स्मॉग टॉवर के संचालक मोहसिन का कहना है कि स्मॉग टॉवर की वजह से बाहरी वायु प्रदूषण की तुलना में क्षेत्र में वायु प्रदूषण के स्तर में 50-70 फीसदी तक सुधार हुआ है. टॉवर 24 घंटे चलता है. गर्म होने की वजह से इसे 3-4 घंटे का ब्रेक दिया जाता है. दरअसल प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए जगहृजगह स्मॉग टॉवर लगाए गए हैं. वहीं सरकार पानी का छिड़काव भी करवा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *