दिल्ली में लिकर लाइसेंस को लेकर आई बड़ी खबर, जारी हुए 400 लाइसेंस, जानिए अब आगे क्या होगा?

Liquor License Delhi Latest News: दिल्ली सरकार ने प्राइवेट वेंडर्स को 400 लिकर लाइसेंस जारी किए है. दिल्ली सरकार को प्राइवेट लिकर वेंडर्स के लिए 430 अर्जियां मिलीं थीं.

Liquor License Delhi- दिल्ली में लिकर लाइसेंस को लेकर बड़ी खबर आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने प्राइवेट वेंडर्स को 400 लिकर लाइसेंस जारी किए है. दिल्ली सरकार को प्राइवेट लिकर वेंडर्स के लिए 430 अर्जियां मिलीं थीं. दिल्ली में शराब की 849 नई प्राइवेट दुकाने खोलने की तैयारी है.

आपको बता दें कि मौजूदा सरकारी शराब की 372 दुकानों के लाइसेंस 16 नवंबर तक के लिए ही मान्य हैं. इसके बाद इन दुकानों से शराब नहीं बेची जा सकेगी. ग्राहक 17 नवंबर से नई खुलने वाली लिकर शॉप से ही शराब और बीयर खरीद सकेंगे.

कब और कहां खुलेंगी दुकान

ये शराब की दुकानें मॉल में वॉक-इन दुकानों के जैसी होंगी, जहां कोई शख्स अंदर चलकर अपनी पसंद का ब्रांड चुन सकता है. इनमें से कुछ दुकानें स्नैक्स और खाने के दूसरे आइटम का स्टॉक भी रख सकते हैं.

ये रिटेल वेंडर जो एसी वाले होंगे और उनमें शीशे के दरवाजे होंगे. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, ग्राहकों को दुकानों या फुटपाथ के बाहर भीड़ करने और काउंटर पर खरीदारी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

शराब की निजी दुकानें, जो वर्तमान में दिल्ली में कुल शराब की दुकानों का 40 प्रतिशत हैं, 1 अक्टूबर से 16 नवंबर तक बंद रहीं. इस दौरान केवल सरकारी ठेके चल रहे थे, जिससे शहर में शराब की किल्लत हो गई.

दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया है और लाइसेंस का आवंटन अब जोनल आधार पर किया जा रहा है. जिन लोगों ने एक या दो जोन जीते हैं, उन्हें L-7Z या L-7V लाइसेंस दिए गए हैं, जिसका मतलब है कि वो भारतीय और विदेशी शराब की खुदरा बिक्री में शामिल हो सकते हैं.

शहर के 32 क्षेत्रों में 850 शराब की दुकानें हैं, जिनमें 266 निजी तौर पर चल रही हैं. 17 नवंबर से ये सभी निजी संस्थाओं के अंतर्गत आ जाएंगे.

दिल्ली में पांच सुपर प्रीमियम रिटेल वेंडर (खुदरा विक्रेता) होंगे, जो 2,500-2,500 वर्ग फुट के होंगे. इन दुकानों में शराब चखने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

ये वेंडर 200 रुपये (MRP पर) के ऊपर की बीयर और दूसरे सभी स्पिरिट, जैसे व्हिस्की, जिन, वोडका, ब्रांडी आदि, 1,000 रुपये से ऊपर की कीमत वाले बेच सकते हैं. ये वेबसाइटों और ऐप्स के जरिये राजधानी में शराब की होम डिलीवरी की भी अनुमति देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *