अमेजन ने सेलर BABU TEX का अकाउंट किया सस्पेंड …..दो भाइयों ने गांजे की ऑनलाइन तस्करी की बनाई थी स्कीम, विशाखापट्टनम से लिया था GST नंबर
देशभर में अलग-अलग शहरों में अमेजन से गांजे की होम डिलिवरी किए जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में मुकुल जायसवाल पुत्र दीपक जायसवाल निवासी नई सड़क को तीसरा आरोपी बनाया है।
पुलिस ने पड़ताल में पाया कि मुकुल जायसवाल और पकड़े गए आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया के रहने वाले आजाद नगर ग्वालियर दोनों मामा और फूफा के लड़के हैं। दोनों ने मिलकर अमेजन से ऑनलाइन गांजे की तस्करी स्कीम तैयार की थी। सूरज पवैया ने विशाखापट्टनम में चोरी करके GST नंबर मंगवाया था। इधर, अमेजन ने बाबू टैक्स फर्म का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी का वकील व गोदाम प्रबंधक भी पुलिस के सामने कंपनी का पक्ष रखने पहुंचा।
नई सड़क पर तैयार हुई थी स्कीम
पुलिस ने पाया कि मामले में मुकुल और सूरज ने मिलकर गांजे के कारोबार को देश के अलग-अलग शहरों में फैलाने की स्कीम बनाई थी। सूरज ने विशाखापट्टनम के एक दोस्त वासु के माध्यम से सूरी बाबू नामक युवक का जीएसटी नंबर उपलब्ध कराया था। इसके बाद बाबू टैक्स फर्म को तैयार किया गया था। मुकुल ने लैपटॉप से ही ई-मेल बनाया था, जिसमें जीएसटी नंबर के असली मालिक सूरी बाबू के नाम से ई-मेल तैयार किया गया था, जिससे शक न हो। इसके बाद मुकुल अपने मोबाइल में फोन पे का उपयोग कर रहा था। यहीं से पैसों का ट्रांजेक्शन हो रहा था।
पुलिस के सवालों में घिरे प्रबंधक और वकील
इधर, अमेजन ने सेलर बाबू टैक्स का अकाउंट सस्पेंड कर फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी का पक्ष रखने के लिए दिल्ली से वकील सुमंत नारायण और अमेजन कंपनी के गोदाम प्रबंधक शशांक सिसौदिया मंगलवार को भिंड आए। एसपी मनोज कुमार सिंह द्वारा वकील और प्रबंधक के समक्ष कुछ सवाल पूछे इस पर दोनों ही बंगलें झांकते रह गए। इसके बाद दोनों ने सभी प्रश्नों के जवाब देने के लिए समय मांगा।
आंध्रप्रदेश पुलिस भी सतर्क
मामले में आंध्रप्रदेश पुलिस भी लगातार भिंड पुलिस के संपर्क में है। भिंड पुलिस ने विशाखापट्टनम एसपी से संपर्क किया। इस तरह ई-कॉमर्स कंपनी के माध्यम से तस्करी के मामले में पड़ताल शुरू करने की बात कही गई। इधर, विशाखापट्टनम पुलिस सूरज पवैया का दोस्त वासु की तलाश में है