रेजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन ने किया विरोध …… शराब की नई दुकान खोली जाने वाले भवनों की जांच एमसीडी से कराने की मांग
दिल्ली सरकार द्वारा नई आबकारी नीति के तहत रिहायशी एरिया में भिन्न-भिन्न स्थानों पर बिल्डिंग की जांच किए बिना शराब की नई दुकानें/अवैध ठेके खोले जा रहे हैं। रेजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन और काॅलोनी में रहने वाले स्थानीय निवासियों द्वारा भी विरोध जताया जा रहा है। रिहायशी एरिया में शराब की दुकानें होने के कारण भावी पीढ़ी इन व्यसनों से बच नहीं पाएगी। दिल्ली में प्रतिदिन महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
इससे उनको भी बढ़ावा मिलेगा तथा कालोनियों का माहौल भी खराब हो सकता है। शराब की नई दुकानें खोली जा रही हैं, उन भवनों की जांच भी नहीं की जा रही है। वह भवन/बिल्डिंग ठेका खोलने के लिए सही है अथवा नहीं। इन भवनों के नक्शे स्वीकृत हैं अथवा नहीं तथा इनके द्वारा दिल्ली नगर निगम को कनवर्जन चार्ज जमा भी कराया गया है अथवा नहीं।