सिर्फ दो घंटे ही लगाई जाएंगी क्लासेस ….. सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लगेंगी प्री नर्सरी से लेकर केजी-2 तक की ऑफलाइन क्लासेस
सभी स्कूल 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलने लगेंगे। 18 महीने बाद प्री नर्सरी, नर्सरी केजी वन, केजी टू की कक्षाएं भी लगाई जाएंगी। स्कूल संचालकों का कहना है कि विंटर सीजन और मौजूदा हालात को देखते हुए छोटे बच्चों की यह क्लासेस सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 2 घंटे ही लगाई जाएंगी।
शहर के ऐसे ही एक प्री प्राइमरी स्कूल की डायरेक्टर नीति भूषण का कहना है कि प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी वन, केजी टू स्टूडेंट्स के कई पैरेंट्स ने ऑफलाइन क्लासेस के लिए अपनी सहमति दी है। कई पेरेंट्स अभी भी अपने इतने छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि जब 100 फ़ीसदी स्टूडेंट्स स्कूलों में पहुंचेंगे तो व्यवहारिक तौर पर ऑनलाइन क्लासेस नहीं ली जा सकेंगी।
इसकी वजह यह है कि जो टीचर ऑफलाइन क्लासेस लेंगे, उन्हें ही ऑनलाइन क्लासेस भी लेनी होती है। विभाग ने 100 फीसदी स्कूल खोलने के मामले में एक प्रस्ताव मुख्य सचिव को भेजा है। बताया यह भी जा रहा है कि इस प्रस्ताव में यह जिक्र किया जा सकता है कि स्कूल चाहे तो ऑनलाइन क्लासेस ले सकेंगे।
जल्द स्थिति स्पष्ट करें
एसोसिएशन आफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स के उपाध्यक्ष विनीराज मोदी एवं सचिव बाबू थॉमस का तर्क है कि प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी 1 और केजी 2 जैसी छोटी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल में सिर्फ 2 घंटे ही बुलाया जाएगा। हमारी यह मांग है कि राज्य सरकार प्राइमरी, मिडिल, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में असेंबली, खेलकूद सहित अन्य गतिविधि को लेकर स्थिति सोमवार से पहले स्पष्ट करें।